RPSC RAS 2024-25 Prelims: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) परीक्षा 2025 की answer key और स्कोरकार्ड जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी थी, वे अब आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर आंसर की देख सकते हैं। RAS प्रारंभिक परीक्षा 2025 का आयोजन 2 फरवरी 2025 को दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक हुआ था। इस परीक्षा में 6.75 लाख पंजीकृत उम्मीदवारों में से 3.75 लाख उम्मीदवार उपस्थित हुए थे।
1,680 उम्मीदवार हुए अयोग्य:
RPSC ने परीक्षा से संबंधित एक महत्वपूर्ण नियम के तहत 1,680 उम्मीदवारों को अयोग्य करार दिया। परीक्षा के निर्देश बिंदु संख्या 11 के अनुसार, यदि कोई अभ्यर्थी 10 प्रतिशत से अधिक प्रश्न या 15 से अधिक प्रश्न अनुत्तरित छोड़ता है, तो उसे अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा। इस नियम का पालन न करने के कारण कई उम्मीदवारों को परीक्षा से बाहर कर दिया गया।
ऐसे करें चेक
अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल हुए थे और अपने स्कोरकार्ड और उत्तर कुंजी देखना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए चरणों का पालन करें:
- सबसे पहले rpsc.rajasthan.gov.in वेबसाइट पर जाएं।
- होमपेज पर RAS Prelims 2025 Final Answer Key & Scorecard लिंक पर क्लिक करें।
- अपनी लॉगिन जानकारी (रोल नंबर/पंजीकरण संख्या और जन्मतिथि) दर्ज करें।
- उत्तर कुंजी और स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट लें।