Logo
भारतीय डाक विभाग (India Post) ने ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के 21,413 पदों पर भर्ती निकाली है। खास बात यह है कि इन पदों के लिए 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं और चयन केवल मेरिट के आधार पर किया जाएगा।

India Post Recruitment 2025: अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं और बिना किसी परीक्षा या इंटरव्यू के नौकरी पाना चाहते हैं, तो आपके लिए यह शानदार मौका है। भारतीय डाक विभाग (India Post) ने ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के 21,413 पदों पर भर्ती निकाली है। खास बात यह है कि इन पदों के लिए 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं और चयन केवल मेरिट के आधार पर किया जाएगा। यह भर्ती देशभर में अलग-अलग राज्यों के लिए निकाली गई है। उम्मीदवार indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर पूरी सूची देख सकते हैं और अपने राज्य के अनुसार आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन की अंतिम तिथि
इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 20 फरवरी 2025 से शुरू हो चुकी है और 3 मार्च 2025 आवेदन की अंतिम तिथि है। इसलिए समय रहते आवेदन कर दें।

चयन प्रक्रिया
इस भर्ती में कोई परीक्षा या इंटरव्यू नहीं होगा। चयन 10वीं कक्षा के अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट बनाकर किया जाएगा।

आवेदन शुल्क
जनरल/ओबीसी उम्मीदवारों के लिए – ₹100
SC/ST, PWD और सभी महिला उम्मीदवारों के लिए – कोई शुल्क नहीं

शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए।
कंप्यूटर और साइकिल चलाने का बेसिक ज्ञान होना चाहिए।

उम्र सीमा 

  1. न्यूनतम आयु – 18 वर्ष
  2. अधिकतम आयु – 40 वर्ष

आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट मिलेगी।

ऐसे करें आवेदन

  • आधिकारिक वेबसाइट – indiapostgdsonline.gov.in पर जाएं।
  • अपनी बेसिक डिटेल भरकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • 10वीं की मार्कशीट, फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें।
  • (यदि लागू हो तो) ऑनलाइन माध्यम से शुल्क भुगतान करें।
  • आवेदन फाइनल सबमिट करके उसका प्रिंटआउट निकाल लें।
     
5379487