RRB Exam Dates: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) भर्ती परीक्षा 2024 के लिए दूसरे कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT 2) की परीक्षा तिथियाँ घोषित कर दी हैं। यह परीक्षा 19 और 20 मार्च 2025 को आयोजित की जाएगी। साथ ही, बोर्ड ने आरपीएफ कांस्टेबल (कार्यकारी) सीबीटी 1 परीक्षा की तिथियाँ भी जारी कर दी हैं, जो 2 मार्च से 18 मार्च 2025 तक चलेगी। विभिन्न पदों जैसे जेई (JE), डीएमएस (DMS), सीएमए (CMA) आदि के लिए परीक्षा की तिथियाँ जल्द घोषित की जाएंगी।

महत्वपूर्ण जानकारी
परीक्षा केंद्र और तारीख की जानकारी के लिए लिंक परीक्षा तिथि से 10 दिन पहले सभी RRB की आधिकारिक वेबसाइटों पर उपलब्ध होगा। और अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) के उम्मीदवारों के लिए यात्रा प्राधिकरण भी इसी लिंक से प्राप्त किया जा सकता है।

ई-कॉल लेटर डाउनलोड करने की प्रक्रिया

परीक्षा शहर और तिथि नोटिफिकेशन लिंक में दी गई परीक्षा तिथि से चार दिन पहले उम्मीदवार अपना ई-कॉल लेटर डाउनलोड कर सकेंगे।

  1. आधार लिंक बायोमेट्रिक सत्यापन अनिवार्य
  2. परीक्षा हॉल में प्रवेश से पहले आधार लिंक बायोमेट्रिक सत्यापन किया जाएगा।
  3. उम्मीदवारों को अपना असली आधार कार्ड या ई-आधार की प्रिंट कॉपी साथ लानी होगी।
  4. जिन उम्मीदवारों ने अब तक आधार सत्यापन नहीं करवाया है, वे RRB की आधिकारिक वेबसाइट www.rrbapply.gov.in पर लॉगिन कर इसे पूरा कर सकते हैं।

ऐसे करें डाउनलोड 
RRB ALP और RPF कांस्टेबल परीक्षा की समय सारणी देखने और डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें:

  • सबसे पहले, RRB की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाएँ।
  • होमपेज पर 'Tentative schedule for 2nd Stage of Computer Based Test (CBT-2) of CEN 01/2024(ALP), 03/2024(JEs) & exam dates for CBT of RPF 02/2024' लिंक पर क्लिक करें।
  • अब, स्क्रीन पर परीक्षा समय सारणी प्रदर्शित होगी।
  • इसे डाउनलोड करें और भविष्य में उपयोग के लिए प्रिंटआउट लें।