AIIMS Nursing Officer Recruitment 2025: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने नर्सिंग ऑफिसर भर्ती कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (NORCET-8) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियाँ:
- आवेदन प्रारंभ तिथि: 24 फरवरी 2025
- अंतिम तिथि: 17 मार्च 2025 (शाम 5 बजे तक)
- स्टेज 1 (NORCET प्रारंभिक परीक्षा): 12 अप्रैल 2025
- स्टेज 2 (NORCET मुख्य परीक्षा): 2 मई 2025
भर्ती प्रक्रिया एवं चयन मानदंड:
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत उम्मीदवारों को दो चरणों की परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी:
- प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam)
- मुख्य परीक्षा (Main Exam)
दोनों परीक्षाओं में सफल होने वाले उम्मीदवारों को अंतिम चयन सूची में स्थान मिलेगा।
खाली पदों की संख्या:
AIIMS ने अभी तक भर्ती के लिए पदों की संख्या की घोषणा नहीं की है। ये भर्तियाँ ग्रुप बी के अंतर्गत आएंगी और नई दिल्ली एवं अन्य AIIMS संस्थानों में रिक्त पदों के आधार पर उपलब्ध होंगी।
योग्यता
उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से बीएससी (ऑनर्स) नर्सिंग या बीएससी नर्सिंग पास किया हो। और उम्मीदवारों का भारतीय या राज्य के नर्सिंग परिषद से नर्स एवं मिडवाइफ के तौर पर पंजीकृत होना अनिवार्य है। इसके साथ ही उम्मीदवार ने 50 बेड के हॉस्पिटल में 2 वर्ष तक कार्य किया हो।
आयु सीमा
आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की आयु 18 से 30 वर्ष के बीच तय की गई है। आरक्षित वर्गों के लिए आयु में छूट सरकार के नियमों के अनुसार दी जाएगी। और आयु की गणना आवेदन की अंतिम तिथि (17 मार्च 2025) के अनुसार की जाएगी।
वेतनमान:
चयनित उम्मीदवारों को ₹9,300 से ₹34,800 तक का वेतन मिलेगा। इसके अतिरिक्त, ग्रेड पे ₹4,600 दिया जाएगा।
आवेदन शुल्क:
सामान्य (General) और ओबीसी (OBC) वर्ग को 3,000 रूपए और SC/ST/EWS वर्ग को 2,400 रुपए फीस भुगतान करना होगा। दिव्यांग अभ्यर्थी को कोई शुल्क नहीं देना होगा।
ऐसे करें आवेदन
- AIIMS की आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाएँ।
- NORCET-8 के आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
- आवश्यक विवरण भरें और दस्तावेज़ अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- आवेदन पत्र को सबमिट करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट लें।