Logo
SBI SO Recruitment 2024: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की ओर से स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) के 131 रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

SBI SO Recruitment 2024: सरकारी बैंक में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की ओर से स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आवेदन पत्र भरना होगा। जो उम्मीदवार इन पदों पर अप्लाई करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए योग्यता पूरी करने वाले उम्मीदवार अंतिम तिथि 4 मार्च 2024 तक एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।

भर्ती विवरण(SBI SO Recruitment)
इस भर्ती के माध्यम से कुल 131 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।

उप प्रबंधक (सुरक्षा विश्लेषक): 51 पद
मैनेजर (क्रेडिट विश्लेषक): 50 पद
सहायक प्रबंधक (सुरक्षा विश्लेषक): 23 पद
मैनेजर (सुरक्षा विश्लेषक): 3 पद
सहायक महाप्रबंधक (एप्लीकेशन सुरक्षा): 3 पद
सर्किल रक्षा बैंकिंग सलाहकार (सीडीबीए): 1 पद

आवेदन शुल्क
भर्ती में शामिल होने के लिए जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को 750 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। जबकि एससी/एसटी और पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।

इन तरीकों से करने अप्लाई(How to Apply for SBI SCO Recruitment 2024)

  • एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।
  • फिर एसबीआई SO एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
  • आवेदन के लिए मांगी गई जानकारी दर्ज करें।
  • सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करके सबमिट कर दें।
  • फॉर्म जमा करने के बाद आवेदन की कॉपी संभाल कर रख लें।
5379487