Bihar Police Constable Vacancy: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले सरकारी नौकरी का अच्छा मौका है। बिहार पुलिस में 19,838 सिपाही भर्ती की जानी है। 6 हजार से अधिक पद महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं। CSBC के अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार ने बताया कि बिहार पुलिस भर्ती के लिए आवेदन 18 मार्च से 18 अप्रैल तक होंगे। अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। 

CSBC के अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार ने मंगलवार (11 फरवरी) को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सिपाही भर्ती-2025 की प्रक्रिया और जरूरी शर्तों से अवगत कराया। कहा, शाम तक विज्ञापन प्रकाशित कर दिया जाएगा। इच्छुक छात्र 18 मार्च 2025 से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। 18 अप्रैल 2025 इसके लिए अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। 

Bihar Police Constable Vacancy list

6717 पदों पर महिलाओं को मौका 
बिहार में पुलिस की नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए होली से पहले बड़ी सौगात मिली है। केंद्रीय चयन परिषद (सिपाही भर्ती) ने सिपाही के 19,838 नए पदों को मंजूरी दी है। 19,838 नए पदों में से 6717 पद महिला अभ्यर्थियों से भरे जाएंगे। 

7935 पद अनारक्षित, 1983 EWS के लिए 
केंद्रीय चयन परिषद द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार, अभ्यर्थी एक महीने (18 मार्च से 18 अप्रैल) तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। 19,838 नए पदों में 7935 पद अनारक्षित हैं। इन पदों पर किसी वर्ग के अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। अनारक्षि वर्ग के 7935 पदों में से 2777 पद महिलाओं के लिए रिवर्ज हैं। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 1983 सीट रिजर्व हैं। इनमें 694 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। 

Bihar Police Constable Vacancy

बिहार सिपाही भर्ती का नोटिफिकेशन जारी 
बिहार पुलिस सिपाही भर्ती 2025 प्रक्रिया को नोटिफिकेशन केंद्रीय चयन परिषद ने जारी कर दिया है। अभ्यर्थी कान्स्टेबल भर्ती की प्रक्रिया से जुड़ी अधिक जानकारी परिषद की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अभ्यर्थी देख सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें। 

बिहार पुलिस सिपाही भर्ती 2025 प्रक्रिया को नोटिफिकेशन