Indian Army Agniveer Recruitment 2024: भारतीय सेना में सेवा देने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर आ गया है। इंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया 12 मार्च से शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 10 अप्रैल तक www.joinindianarmy.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस बार भर्ती प्रक्रिया में कुछ अहम बदलाव किए गए हैं, जिससे युवाओं को ज्यादा अवसर मिलेंगे।
इन पदों की होगी भर्ताी
इस बार अग्निवीर भर्ती के तहत निम्नलिखित पदों पर भर्ती होगी:
- अग्निवीर जनरल ड्यूटी (जीडी)
- अग्निवीर टेक्निकल
- अग्निवीर क्लर्क एवं स्टोर कीपर टेक्निकल
- अग्निवीर ट्रेडसमैन
- अग्निवीर सैनिक फार्मा
- अग्निवीर सैनिक तकनीकी नर्सिंग सहायक
- वोमेन पुलिस के पद
- हवलदार एजुकेशन
- हवलदार सर्वेयर ऑटोमेटेड कार्टोग्राफर
- जेसीओ कैटरिंग
- जेसीओ रिलिजियस टीचर
आवेदन शुल्क
इस बार आवेदन फीस सभी श्रेणियों (जनरल, ओबीसी, एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस) के लिए 250 रुपये रखी गई है, जो ऑनलाइन जमा करनी होगी।
भर्ती प्रक्रिया में किए गए दो बड़े बदलाव
1. एक फॉर्म से दो पदों के लिए आवेदन
पहले उम्मीदवार केवल एक ही पद के लिए आवेदन कर सकते थे, लेकिन इस बार एक ही फॉर्म से दो पदों के लिए आवेदन करने की सुविधा दी गई है। इससे अभ्यर्थियों के लिए अधिक अवसर उपलब्ध होंगे।
सभी उम्मीदवार www.joinindianarmy.nic.in पर जाकर कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) के नमूना प्रश्न पत्र देख सकते हैं और अभ्यास कर सकते हैं। इससे उन्हें परीक्षा पैटर्न को समझने में मदद मिलेगी।