Logo
SSC CGL Tier 2 Exam Dates 2025: एसएससी ने CGL Tier 2 की परीक्षा तिथियां 2025 जारी कर दी हैं। 18 से 20 जनवरी 2025 को CGL Tier-II परीक्षा होगी।

SSC CGL Tier 2 Exam Dates 2025: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने मंगलवार (9 नवंबर 2024) की शाम को सीजीएल टियर-II और जीडी कॉन्स्टेबल परीक्षा 2025 की तिथियां घोषित कर दी हैं। CGL Tier-II परीक्षा 18, 19 और 20 जनवरी 2025 को आयोजित की जाएगी। जिन उम्मीदवारों ने इन परीक्षाओं के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट https://ssc.gov.in पर विस्तृत नोटिस डाउनलोड कर सकते हैं।

SSC CGL Tier-II Admit Card 2025: कब जारी होगा?  
परीक्षा से लगभग 7 दिन पहले एसएससी CGL Tier-II एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। इसलिए, उम्मीदवार जनवरी 2025 के पहले सप्ताह में एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:- एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा की तारीख घोषित; यहां देखें एग्जाम शेड्यूल

सीजीएल टियर-1 परीक्षा का रिजल्ट कब आएगा?
अभी तक कर्मचारी चयन आयोग ने संयुक्त स्नातक स्तरीय टियर-1 परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा नहीं की है, लेकिन कहा जा रहा है कि रिजल्ट कभी भी जारी किया जा सकता है। एसएससी सीजीएल टियर-1 परीक्षा का आयोजन 9 सितंबर से 26 सितंबर 2024 तक किया गया था और फाइनल आंसर-की 4 अक्टूबर को जारी की गई थी, जबकि आपत्ति दर्ज करने के लिए विंडो 8 अक्टूबर तक खुली थी।

17,727 पदों के लिए हुई थी भर्ती परीक्षा
इस भर्ती अभियान के तहत केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों/विभागों/संगठनों और विभिन्न संवैधानिक निकायों/वैधानिक निकायों/न्यायाधिकरणों आदि में ग्रुप ‘बी’ और ग्रुप ‘सी’ के 17,727 पदों को भरा जाएगा।

SSC परीक्षा नोटिस कैसे डाउनलोड करें? 
SSC की आधिकारिक वेबसाइट https://ssc.gov.in पर जाएं। 
होम पेज पर "Important Notice for CGL and GD Constable Exam" लिंक पर क्लिक करें।  
नई विंडो में नोटिस खुल जाएगा।  
इसे डाउनलोड कर लें और भविष्य के संदर्भ के लिए सेव करें। 

5379487