SBI Youth For India Fellowship Program: अगर आप भी सरकारी बैंक यानी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के काम करने के इच्छुक हैं तो एसबीआई लेकर आया है 13 महीने का फेलोशिप प्रोग्राम। जिसका नाम है "यूथ फॉर इंडिया"।(SBI Youth For India Fellowship Program) ये भर्ती स्टेट बैंक अपनी सीएसआर एक्टिविटी के तहत कर रहा है। यूथ फॉर इंडिया फेलोशिप कार्यक्रम के 12वें संस्करण के लिए आवेदन आमंत्रित कर रही है।
13 NGO के साथ मिलकर काम करने का सुनहरा मौका
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का यह प्रोग्राम ग्रेजुएट और यंग प्रोफेशनल्स के लिए है। इसके तहत चुने गए युवाओं को पूरे भारत में 13 प्रतिष्ठित गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ) के साथ मिलकर ग्रामीण समुदायों और जमीनी स्तर पर काम करना होगा।
पिछले 11 वर्षों में एसबीआई वाईएफआई ने अपने विभिन्न युवाओं के नेतृत्व वाले हस्तक्षेपों के माध्यम से 20 राज्यों के 250 से अधिक गांवों में 150,000 से अधिक लोगों के जीवन को प्रभावित किया है।
पात्रता और आयु
स्नातक की डिग्री 1 अक्टूबर 2024 से पहले पूरी होनी चाहिए। साथ ही आवेदन करने वाले की आयु 21 से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
कौन आवेदन कर सकता है
एसबीआई के इस फेलोशिप प्रोग्राम में भारतीय नागरिक, नेपाल/भूटान का नागरिक या भारत का एक विदेशी नागरिक आवेदन कर सकता है।
आवेदन प्रक्रिया
- चरण 1:- पंजीकरण और ऑनलाइन मूल्यांकन
- चरण 2:- व्यक्तिगत साक्षात्कार
वेब लिंक: www.youthforindia.org/register
ऐसे करें आवेदन(SBI का Youth For India Fellowship Program)
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट youthforindia.org पर जाएं।
- होम पेज में "SBI Youth For India Fellowship Program" लिंक पर क्लिक करें।
- नए पेज में कई सारी जानकारी मांगी जाएंगी, सारी जानकारी भरें।
- इसके बाद जरूरी डॉक्यूमेंट्स की स्कैन की गई कॉपी को अपलोड करें।
- आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अपना एप्लिकेशन फॉर्म अपने पास रख लें।