UP Police Constable Bharti Exam: उत्तर प्रदेश में पुलिस कॉन्स्टेबल पदों पर बंपर भर्तियों के लिए 17 और 18 फरवरी को लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाना है। बता दें कि यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल के 60,244 पदों पर होने वाली भर्ती की लिखित परीक्षा के लिए बनाए गए 2377 केंद्रों पर 48,17,441 कैंडिडेट्स शामिल होंगे।
दो पालियों में होगी लिखित परीक्षा
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की अध्यक्ष डीजी रेणुका मिश्रा ने बताया कि दो दिनों में चार पालियों में होने वाली परीक्षा के लिए सभी जिलों के डीएम और पुलिस कप्तानों को आवश्यक निर्देश दे दिए गए हैं। प्रत्येक पाली में 12,04,360 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।
10 फरवरी को जारी होगा प्रवेश पत्र
रेणुका मिश्रा ने बताया कि परीक्षा के एडमिट कार्ड 10 फरवरी से भर्ती बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकेंगे। जबकि सिटी स्लिप आधिकारिक साइट पर जल्द अपलोड हो जाएंगे।
60244 पद के लिए 48 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 60 हजार 244 पदों के लिए 48 लाख 17 हजार 441 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग की यह अब तक की सबसे बड़ी भर्ती है।
नकल रोकने के पुख्ता इंतजाम
डीजी रेणुका मिश्रा ने बताया कि परीक्षा को नकलमुक्त संपन्न कराने के लिए कड़े इंतजाम किए गए है। इसके साथ ही सुरक्षा के लिए प्रत्येक जिले के अलावा बोर्ड मुख्यालय में भी दो कंट्रोल रूम बनाए गए हैं, जहां सभी एग्जाम सेंट्रर्स की मॉनिटरिंग की जाएगी। परीक्षा केंद्रों पर लगाए गए सीसीटीवी के जरिए लाइव फीड डायरेक्ट कंट्रोल रूम को मिलेगी।