UP Police Constable Admit Card 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड 20 अगस्त से कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी करने जा रहा है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, यूपी पुलिस कांस्टेबल का एडमिट कार्ड शाम 5 बजे से डाउनलोड कर सकेंगे।
परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट - uppbpb.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। एग्जाम सेंटर में प्रवेश पाने के लिए उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के साथ एक फोटो और पहचान पत्र भी लाना अनिवार्य किया गया है।
दो पालियों में आयोजित होगी एग्जाम
बता दें, यह परीक्षा 23, 24, 25, 30, 31 अगस्त 2024 को आयोजित की जाएगी। इसके लिए प्रदेश भर में 67 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी। पहली पाली का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक तय किया गया है। वहीं, दूसरी पाली का समय दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तय किया गया है।
ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड
- ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाना होगा।
- इसके बाद होम पेज पर Constable Recruitment Exam Admit Card डाउनलोड लिंक को खोलें।
- अब लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें।
- उम्मीदवार को एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिख जाएगा।
- अब इसे डाउनलोड कर रख ले।
- आखिरी में सभी पेजों का प्रिंटआउट लेकर रख लें।