Logo
UP Police Constable Exam Date:  यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए परीक्षा से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आया है। पुलिस बोर्ड ने कांस्टेबल परीक्षा की सारी तैयारी पूरी कर ली है।

UP Police Constable Exam Date: यूपी में पुलिस विभाग में विभिन्न पदों के लिए बंपर भर्ती का दौर जारी है। इसमें 60244 पदों पर कांस्टेबल भर्ती, सबसे बड़ी भर्ती है। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया फिलहाल जारी है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए लास्ट डेट 16 जनवरी तक है।

कब होगी परीक्षा
बता दें कि यूपी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा (UP Police Constable Exam) की डेट पर बड़ी अपडेट सामने आई है। यूपी सरकार के मुख्य सचिव ने बताया कि यूपी पुलिस में 60,244 कांस्टेबल भर्ती के लिए फरवरी माह के अंतिम हफ्ते में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। ऐसे में पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड जल्द ही परीक्षा तिथियों की आधिकारिक घोषणा कर सकता है। इसी संबंध में मुख्य सचिव ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों के साथ बैठक भी की है, जिसमें परीक्षा की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई।

60,244 पदों पर भर्ती
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की तरफ से यूपी पुलिस में सिपाही के 60,244 पदों को भर्ती आवेदन प्रक्रिया जारी है। इसमें अनारक्षित के लिए 24,102 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 6,024 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 16,264 पद, अनुसूचित जाति के लिए 12,650 पद तो वहीं, अनुसूचित जनजाति के लिए 1,204 पद आरक्षित हैं। 

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पैटर्न
यूपी पुलिस कांस्टेबल पदों पर भर्ती लिखित परीक्षा औऱ फिजिकल टेस्ट के माध्यम से की जाएगी। लिखित परीक्षा कुल 300 नंबर की होगी। जिसमें बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न होंगे। परीक्षा में सामान्य ज्ञान, सामान्य हिन्दी, संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता और मानसिक अभिरूचि एवं तार्किक क्षमता से प्रश्न पूछे जाएंगे।

5379487