UP Police Final Answer key Out: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने हेड रेडियो ऑपरेटर/हेड मैकेनिक ऑपरेटर, असिस्टेंट ऑपरेटर और वर्कशॉप स्टाफ परीक्षा 2022 की फाइनल आंसर-की जारी कर दी। परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट-uppbpb.gov. के माध्यम से अंतिम उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं।
पुलिस रेडियो संवर्ग के विभिन्न पदों पर सीधी भर्ती हेतु दि. 29.01.24 से 08.02.24 तक आयोजित परीक्षा की उत्तर कुंजी के संबंध में प्राप्त आपत्तियों का निराकरण करते हुए उत्तर कुंजी में संशोधन की विज्ञप्ति जारी कर दी गई है। विस्तृत सूचना के लिए https://t.co/JM9e8NRIsE पर जाएं।@Uppolice
— Uttar Pradesh Police Recruitment & Promotion Board (@upprpb) June 28, 2024
कुल इतने पदों पर होगी भर्ती
इस भर्ती के माध्यम से कुल 1374 पदों को भरा जाएगा। जिसमें अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 552, ईडब्ल्यूएस के लिए 137, ओबीसी के लिए 370, एससी के लिए 288 और एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 27 खाली पद है।
"UPPRPB ने सोशल मीडिया ट्विटर पर लिखा कि 29 जनवरी से 8 फरवरी तक आयोजित पुलिस रेडियो कैडर भर्ती परीक्षा 2022 की फाइनल आंसर-की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई है।
ऐसे करें डाउनलोड
- अभ्यर्थी को आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाना होगा।
- इसके बाद Assistant Operator, Head Operator और अन्य पदों की final answer key लिंक पर क्लिक करें।
- अब Answer key स्क्रीन पर दिख जाएगी।
- उम्मीदवार आंसर-की चेक कर डाउनलोड करें।
- भविष्य के लिए एक प्रिंटआउट लेंकर रख लें।