UPPSC PCS Mains Exam: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने पीसीएस (PCS) मुख्य परीक्षा 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने प्रारंभिक परीक्षा पास कर ली है, वे अब आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 947 पदों पर चयन किया जाएगा।
24 मार्च तक करें आवेदन
जो भी अभ्यर्थी प्रारंभिक परीक्षा में सफल हुए हैं, वे 24 मार्च 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के बाद, अभ्यर्थियों को 1 अप्रैल 2025, शाम 5 बजे तक आवेदन पत्र का प्रिंटआउट और आवश्यक दस्तावेज आयोग के कार्यालय में जमा करना होगा।
ऐसे करें आवेदन
- आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं
- न्यूज अपडेट्स सेक्शन में जाएं।
- "यूपी पीसीएस मुख्य परीक्षा रजिस्ट्रेशन" लिंक पर क्लिक करें।
- सभी आवश्यक जानकारी भरें और फॉर्म सबमिट करें।
- फॉर्म का प्रिंटआउट लें और सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ आयोग के कार्यालय में जमा करें।