SBI PO Prelims 2025: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) द्वारा आयोजित प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) प्रारंभिक परीक्षा 2025 का आयोजन 8 मार्च 2025 से शुरू हो रहा है। इस परीक्षा को लेकर उम्मीदवारों में उत्सुकता और तैयारी दोनों चरम पर हैं। यह परीक्षा 8, 16 और 24 मार्च 2025 को चार शिफ्टों में आयोजित की जाएगी। ऐसे में परीक्षार्थियों को परीक्षा पैटर्न, शिफ्ट समय, आवश्यक दस्तावेज और परीक्षा दिवस के दिशानिर्देशों की पूरी जानकारी होनी चाहिए।
SBI PO Prelims 2025 परीक्षा शेड्यूल
SBI PO प्रारंभिक परीक्षा 2025 चार अलग-अलग शिफ्टों में आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों को अपनी शिफ्ट के अनुसार परीक्षा केंद्र पर समय से पहले पहुंचना अनिवार्य होगा।
शिफ्ट समय:
- पहली शिफ्ट - 9:00 AM से 10:00 AM
- दूसरी शिफ्ट - 11:30 AM से 12:30 PM
- तीसरी शिफ्ट - 2:00 PM से 3:00 PM
- चौथी शिफ्ट - 4:30 PM से 5:30 PM
SBI PO प्रारंभिक परीक्षा 2025 पैटर्न
यह परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी और इसमें कुल 100 अंकों के बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) पूछे जाएंगे। परीक्षा की कुल अवधि 60 मिनट होगी, जिसमें प्रत्येक अनुभाग के लिए 20 मिनट का समय निर्धारित किया गया है।
परीक्षा दिवस के लिए महत्वपूर्ण निर्देश
एडमिट कार्ड - उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड और एक वैध फोटो पहचान पत्र (आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि) परीक्षा केंद्र पर ले जाना अनिवार्य है।
रिपोर्टिंग समय - परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय से कम से कम 30-45 मिनट पहले पहुंचें। देरी से आने पर परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर प्रतिबंध - मोबाइल फोन, स्मार्टवॉच, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ डिवाइस आदि परीक्षा कक्ष में ले जाना सख्त वर्जित है।
कोविड-19 प्रोटोकॉल - यदि कोई कोविड-19 संबंधी दिशानिर्देश लागू होते हैं, तो उनका पालन अवश्य करें।
परीक्षा केंद्र पर अनुशासन - किसी भी प्रकार की अनुचित गतिविधि परीक्षा में अयोग्यता का कारण बन सकती है।