UPSC CDS, NDA 1 2025: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने संयुक्त रक्षा सेवा (CDS 1 2025) और राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। यूपीएससी एनडीए, सीडीएस परीक्षा 2025 का रजिस्ट्रेशन शुरू कर दी गई है। योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइटupsconline.gov.in पर जाकर आवेदन भर सकते हैं। आवेदन की लास्ट डेट 31 दिसंबर तय की गई है।

इस डेट सें खुलेगी सुधार विंडो
आवेदन पत्र में बदलाव करने की विंडो 1 जनवरी से 7 जनवरी, 2025 तक खुली रहेगी। जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, "यदि कोई उम्मीदवार इस अवधि के दौरान अपने रजिस्ट्रेशन प्रोफाइल में कोई बदलाव करना चाहता है, तो उसे रजिस्ट्रेशन प्लेटफॉर्म पर लॉग इन करना चाहिए और तदनुसार आवश्यक कार्य करना चाहिए।"

अप्रैल में होगी परीक्षा
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, UPSC NDA, CDS 1 परीक्षा 2025 13 अप्रैल, 2025 को देश भर के कई एग्जाम सेंटरों पर आयोजित की जाएगी। आयोग आवेदन की लास्ट डेट के बाद आवेदन सुधार विंडो खोलेगा। 

आवेदन शुल्क 
यूपीएससी सीडीएस: 
यूपीएससी सीडीएस 2025 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवारों को 200 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। सभी महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) से संबंधित उम्मीदवारों को किसी भी शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है।

ये भी पढ़ें- UP PCS Prelims Admit Card 2024: यूपीपीएससी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा एडमिट कार्ड जल्द होंगे जारी, जानें कब होगा एग्जाम

यूपीएससी एनडीए: 
NDA परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं, एससी, एसटी, महिला उम्मीदवारों और निर्दिष्ट जूनियर कमीशन अधिकारी (जेसीओ), गैर-कमीशन अधिकारी (एनसीओ) अन्य रैंक (ओआर) के वार्डों को भुगतान से छूट दी गई है।