RRB JE Admit Card 2024: आरआरबी जेई भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। यह परीक्षा 16 दिसंबर से शुरू होगी। रेलवे की जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा का प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइड rrbcdg.gov.in पर जाना होगा।
इस दिन होगी परीक्षा
आरआरबी जूनियर इंजीनियर (CEN 03/2024 JE & Others) भर्ती परीक्षा 16, 17 एवं 18 दिसंबर, 2024 को आयोजित की जाएगी। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, Admit Card परीक्षा तिथि से चार दिन पहले उपलब्ध करवा दिए जाएंगे। उम्मीदवारों के Admit Card 12, 13 एवं 14 दिसंबर, 2024 को डाउनलोड के लिए उपलब्ध होंगे।
कुल खाली पदों की संख्या
बता दें, आरआरबी जूनियर इंजीनियर के कुल 7,951 खाली पदों पर भर्ती की जाएगी। परीक्षा 16, 17 और 18 दिसंबर को होगी। कनिष्ठ अभियंता, डिपो सामग्री अधीक्षक और रसायन एवं धातुकर्म सहायक (विभिन्न पद) के लिए कुल 7934 पद और रासायनिक पर्यवेक्षक/अनुसंधान और धातुकर्म पर्यवेक्षक/अनुसंधान (केवल आरआरबी गोरखपुर) के लिए 17 पद आरक्षित हैं।
ये भी पढ़ें- UPPSC PCS Admit Card: यूपी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाना होगा।
- अब होम पेज पर CEN 03/2024 JE वाले बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद अगले पेज पर एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें।
- अब रजिस्ट्रेशन नंबर उपयोगकर्ता पासवर्ड दर्ज करें।
- प्रवेश पत्र स्क्रीन पर खुल जाएगा, जहां से उम्मीदवार इसे डाउनलोड कर सकते हैं।