Logo
UPSC CSE Mains Admit Card: संघ लोक सेवा आयोग ने आज सिविल सेवा परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। 

UPSC CSE Mains Admit Card: संघ लोक सेवा आयोग(UPSC) ने आज 13 सितंबर, 2024 को सिविल सेवा परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वे आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर यूपीएससी सीएसई मेन्स एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड कर सकते हैं।

दो शिफ्ट में संपन्न होगा एग्जाम
यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का आयोजन 20, 21, 22, 28 और 29 सितंबर 2024 को रोजाना दो शिफ्ट में संपन्न करवाया जाएगा। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित होगी। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा का आयोजन दोपहर 2:30 से शाम 5:30 तक किया जायेगा।

16 जून को हुई थी प्रीलिम्स परीक्षा
यूपीएससी सीएसई 20 सितंबर से शुरू होने वाली है। उम्मीदवारों को किसी भी विसंगति के मामले में एडमिट को अच्छी तरह से जांचना होगा, उन्हें आयोग से संपर्क करना होगा। यूपीएससी सीएसई प्रीलिम्स 16 जून को आयोजित की गई थी।

1056 पदों पर होगी भर्ती
इस साल, आयोग ने CSE के लिए कुल 1,056 और IFS के लिए 150 रिक्तियां अधिसूचित की हैं, जो पिछले वर्ष के 1,105 पदों से कम है, जबकि 2021 में यह 712 और 2020 में 796 थी।

UPSC CSE Mains Admit Card ऐसे करें डाउनलोड

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं। 
  • यहां E- Admit Cards में E-Admit Cards for various Examinations of UPSC पर क्लिक करें।
  • अब आपको अगले पेज पर DOWNLOAD लिंक पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन आईडी/ रोल नंबर के द्वारा लॉग इन करें।
  • अब प्रवेश पत्र डाउनलोड करके उसका प्रिंटआउट निकाल ले।
5379487