Logo
UPSSSC BCG Technician Mains: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने बीसीजी तकनीशियन मुख्य परीक्षा का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। आवेदन करने की लास्ट डेट 7 अगस्त, 2024 है।

UPSSSC BCG Technician Mains: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने बीसीजी तकनीशियन मुख्य परीक्षा का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in. पर जाकर Apply कर सकते हैं। आवेदन करने की लास्ट डेट 7 अगस्त, 2024 है। इसके अलावा, आवेदन फॉर्म में बदलाव करने की अंतिम तारीख 14 जुलाई, 2024 है।   

बता दें, जिन उम्मीदवारों ने Pet 2023 के लिए उपस्थित हुए थे, वे अपने पीईटी 2023 अंकों के आधार पर बीसीजी मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। कुल 255 रिक्तियों को भरना है।

शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवारों को विज्ञान विषय के साथ 12वीं पास होना चाहिए। इसके अलावा, उत्तर प्रदेश द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थानों से तपेदिक कार्यक्रम प्रबंधन में 2 वर्षीय डिप्लोमा का प्रमाणपत्र होना आवश्यक है।

आयु सीमा
 इन पदों के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों की आयु 21 से 40 वर्ष के बीच तय की गई है। इसके अलावा, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट रहेगी।

आवेदन शुल्क
बीसीजी तकनीशियन पदों के लिए आवेदन करने वाले सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों को मात्र 25 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा।

ऐसे करें आवेदन

  • अभ्यर्थी को आधिकारिक वेबसाइट- upsssc.gov.in पर जाना होगा।
  • मुखपृष्ठ पर उपलब्ध 'Live Ads'' टैब पर क्लिक करें।
  • BCG Technician Main Exam 2024 के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
  • अब रजिस्टर कर आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं।
  • इसके बाद फॉर्म भरकर Application fee का भुगतान करें और फॉर्म जमा कर दें।
  •  भविष्य के लिए एक प्रिंटआउट लेकर रख लें।
5379487