UKSSSC Recruitment: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने यूकेएसएसएससी जूनियर असिस्टेंट, डीईओ, एमईटी और अन्य विभिन्न पदों का एडमिट कर्ड जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार यूकेएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। इस भर्ती के माध्यम से ग्रुप सी के 751 पदों को भरा जाएगा, जिसमें डाटा एंट्री ऑपरेटर के 3, कंप्यूटर सहायक सह रिसेप्शनिस्ट के 3, जूनियर, असिस्टेंट के 465, रिसेप्शनिस्ट के 5, हाउसिंग इंस्पेक्टर के 1, मेट के 268 और सुपरवाइजर के 6 पर शामिल है।
इन दिन होगी एग्जाम
बता दें, इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 11 अक्टूबर, 2024 से शुरू हुई थी जो1 नवंबर, 2024 तक चली। इसके लिए करेक्शन विंडो 5 नवंबर से 8 नवंबर तक ओपन थी। इन पदों के लिए एग्जाम19 जनवरी, 2025 को आयोजित की जाएगी।
चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का मूल्यांकन लिखित प्रतियोगी परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर होगा। इसके बाद लिखित परीक्षा में अर्हता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को योग्यता टाइपिंग परीक्षा देनी होगी। टाइपिंग टेस्ट के समापन के बाद सभी उम्मीदवारों को दस्तावेज़ सत्यापन कराना होगा। इसके बाद चिकित्सा परीक्षा होगी।
परीक्षा पैटर्न
UKSSSC Junior Assistant Exam 2025 में 100 multiple choice प्रश्न शामिल हैं, जिसमें प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की माइनस मार्किंग है। परीक्षा 2 घंटे की रहेगी। इसमें सामान्य हिंदी, सामान्य ज्ञान और सामान्य अध्ययन के विषय शामिल हैं। एग्जाम के लिए कुल अंक 100 हैं।
एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड
- UKSSSC की ऑफिशियल वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाना होगा।
- अब लॉग इन करें और अपना Application Number और Date of Birth दर्ज करें।
- इसके बाद कैप्चा सत्यापन पूरा करें।
- UKSSSC Admit Card 2025 तक पहुंचने के लिए आगे बढ़ें।
- अंत में एडमिट कार्ड डाउनलोड करें, और प्रिंटआउट लेकर रख लें।