Logo
पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, जेबीपी डिवीजन के 1262 पद, बीपीएल श्रेणी के 824 पद, कोटा डिवीजन के 832 पद, सीआरडब्ल्यूएस बीपीएल के 175 पद, डब्ल्यूआरएस कोटा के 196 पद, मुख्यालय/जेबीपी के 28 पद पर भर्ती की जाएगी। 

WCR Apprentice Recruitment 2024: रेलवे में काम करने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। पश्चिम मध्य रेलवे, जबलपुर ने अप्रेंटिस के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट wcr.Indianrailways.gov.in पर जाकर Apply कर सकते हैं। कुल 3317 खाली पदों को भरा जाएगा।   

इन पदों पर होगी भर्ती 
पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, जेबीपी डिवीजन के 1262 पद, बीपीएल श्रेणी के 824 पद, कोटा डिवीजन के 832 पद, सीआरडब्ल्यूएस बीपीएल के 175 पद, डब्ल्यूआरएस कोटा के 196 पद, मुख्यालय/जेबीपी के 28 पद पर भर्ती की जाएगी। 

आयु सीमा
अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 15 वर्ष और 24 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा, आरक्षित वर्ग के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट रहेगी।

शैक्षिक योग्यता
इस पद के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50% प्रतिशत अंकों के साथ कक्षा 10वीं या इसके समकक्ष (10 + 2 प्रणाली में) उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके साथ ही physics, chemistry और biology के साथ परीक्षा पास होना चाहिए। और NCVT/SCVT द्वारा जारी अधिसूचित ट्रेड में राष्ट्रीय व्यापार प्रमाणपत्र जरूरी है। 

5379487