Logo
Parenting Tips: बच्चों का कॉन्फिडेंस बढ़ाना हर मां-बाप की जिम्मेदारी होती है। कुछ तरीकों से आप बच्चे को आत्मविश्वास से भरपूर कर सकते हैं।

Parenting Tips: हर मां-बाप चाहते हैं कि उनका बच्चा आत्मविश्वास से लबरेज रहे। घर हो या बाहर हर जगह उसका सेल्फ कॉन्फिडेंस नजर आए। दरअसल, हर सफलता की असली कुंजी आत्मविश्वास ही होता है। यही वजह है कि हर पैरेंट्स अपने बच्चे का सेल्फ कॉन्फिडेंस काफी ऊपर देखना चाहते हैं। आपका बच्चा अगर डरा-डरा रहता है या दब्बू स्वभाव का है तो ये मां-बाप की जिम्मेदारी है कि बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ाया जाए। 

पैरेंट्स के लिए जरूरी है कि बच्चे को सही परवरिश देने के साथ सकारात्मक  माहौल भी मुहैया कराएं। बच्चा अपने माता-पिता से भी सीखता है, ऐसे में उसके सामने आप भी अपना आत्मविश्वास बनाए रखें और उसका सेल्फ कॉन्फिडेंस बढ़ाने में भी मदद करें। 

आत्मविश्वास बढ़ाने के तरीके
बच्चे का आत्मविश्वास बढ़ाने में पैरेंट्स का प्यार और केयर बेहद अहम होती है। किड्स हेल्थ के मुताबिक मां-बाप से मिलने वाला शेल्टर बच्चे को आत्मविश्वास से भर सकता है। आइए जानते हैं बच्चे का कॉन्फिडेंस बूस्ट करने के तरीके। 

समय दें - बच्चा अगर डरा-डरा सा रहता है तो ये माता-पिता की जिम्मेदारी है कि उसे भरपूर समय दें और उसका कॉन्फिडेंस बढ़ाएं। बच्चे के साथ बिताया गया क्वालिटी टाइम उसकी ग्रोथ और आत्मविश्वास बढ़ाने में मदद करेगा। 

बॉन्डिंग बढ़ाएं - कई बार बच्चों की बॉन्डिंग अपने पैरेंट्स के साथ बेहतर नहीं हो पाती है। कई बार इसका असर मेंटल भी होता है और बच्चों का आत्मविश्वास काफी गिर जाता है। ऐसे में जरूरी है कि आप अपने बच्चे बेहतर बॉन्डिंग बनाएं और रिलेशनशिप को स्ट्रॉन्ग बनाने की कोशिश करें। 

तुलना न करें - कई बच्चे इस वजह से दब्बू और डरपोक होने लगते हैं क्योंकि उनकी तुलना दूसरे बच्चों से बार-बार की जाने लगती है। इससे बच्चे में खुद के प्रति हीनभावना आने लगती है और उनका कॉन्फिडेंस लूज हो जाता है। 

बच्चे की तारीफ करें - बच्चा अगर कोई भी अच्छा काम करता है तो पैरेंट्स होने के नाते उसकी तारीफ करने में कंजूसी न करें। आपकी तारीफ बच्चे का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर पहुंचा सकती है। 

सोशल एक्टिव बनाएं  - बच्चे के कॉन्फिडेंस का सीधा संबंध उसकी सोशलिटी से भी होता है। आप भी सामाजिक तौर पर सक्रिय रहें और बच्चे में भी ऐसी आदत डालें। बच्चे का साथ हफ्ते में एक बार घूमने जरूर जाएं। इसके साथ ही उसके साथ एजुकेशन और फन ट्रिप भी प्लान करें। ये बच्चे के लिए आत्मविश्वास बढ़ाने वाला कदम होगा।

5379487