Diwali 2024: दिवाली का त्यौहार वैसे तो सभी के लिए बेहद खास होता है, लेकिन बच्चों और टीनएजर्स के लिए ये विशेष महत्व का रहता है। दरअसल, स्वादिष्ट पकवानों के स्वाद के साथ ही पटाखों को छोड़ने का उत्साह सभी में देखते ही बनता है। पटाखे चलाते वक्त सुरक्षा एक अहम मुद्दा होती है, जिसे कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखकर सुनिश्चित किया जा सकता है। 

आपका बच्चा पहली बार अगर पटाखे चलाने जा रहा है तो उसकी सुरक्षा का ध्यान आपको रखना बेहद जरूरी हो जाता है। इसके अलावा परिवार के अन्य सदस्यों को भी पटाखे चलाते वक्त कुछ बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए। 

पटाखे चलाते वक्त ध्यान रखने वाली बातें

खुले स्थान पर फोड़ें:
हमेशा खुले मैदान या बगीचे जैसी जगह पर पटाखे फोड़ें।
घर के अंदर या बालकनी में पटाखे फोड़ना बेहद खतरनाक हो सकता है।

बच्चों की देखरेख:
बच्चों को कभी भी अकेले पटाखे नहीं फोड़ने दें।
हमेशा एक बड़े व्यक्ति की निगरानी में ही पटाखे फोड़ें।

इसे भी पढ़ें: Home Decoration: घर की सजावट का नहीं मिला है वक्त? 7 तरीकों से होगा गज़ब का डेकोरेशन; सब करेंगे तारीफ

आंखों की सुरक्षा:
पटाखे फोड़ते समय आंखों पर चश्मा लगाना जरूरी है।
पटाखों की चिंगारी आंखों में जा सकती है और नुकसान पहुंचा सकती है।

पानी और रेत रखें:
पटाखे फोड़ने के दौरान आस-पास पानी और रेत का इंतजाम रखें।
अगर कोई दुर्घटना हो जाए तो तुरंत उसका इस्तेमाल किया जा सके।

अच्छी गुणवत्ता के पटाखे खरीदें:
पटाखे हमेशा लाइसेंस प्राप्त दुकान से खरीदें।
खराब गुणवत्ता वाले पटाखों से हादसे होने का खतरा रहता है।

इसे भी पढ़ें: Diwali Mandir Decoration: दिवाली पर भगवान का मंदिर सजाने में मदद करेंगे 7 तरीके, पूजाघर की निखरेगी छटा

अन्य सावधानियां

  • पटाखों को बच्चों की पहुंच से दूर रखें।
  • पटाखों को कभी भी मुंह में न रखें।
  • अगर कोई पटाखा फट नहीं रहा है, तो उसे हाथ से न छुएं।
  • पटाखों को जलती हुई मोमबत्ती या अंगारे से न जलाएं।
  • पटाखों को कभी भी बंद कमरे में न रखें।