Skin Care Tips: चेहरे की त्वचा को मुलायम और चमकदार बनाना हर किसी की चाहत होती है। इसके लिए कई तरह के महंगे प्रोडक्ट्स बाजार में उपलब्ध हैं, लेकिन आप घर पर ही कुछ आसान तरीकों से अपनी त्वचा को मुलायम बना सकते हैं। घर पर आसानी से मिलने वाली नेचुरल चीजें घरेलू नुस्खों में कारगर होती हैं। 

आप अगर अपने चेहरे का पुराना ग्लो लौटाना चाहते हैं और स्किन को सॉफ्ट बनाना चाहते हैं तो ये नुस्खे काफी असरदार रहेंगे। आइए जानते हैं ऐसी ही 6 होम रेमेडीज़ के बारे में। 

चेहरे को चमकदार बनाने वाले नुस्खे

मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक
क्यों करें: मुल्तानी मिट्टी त्वचा को डीप क्लीन करती है और अतिरिक्त तेल को सोख लेती है।
कैसे बनाएं: मुल्तानी मिट्टी में गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बना लें।
कैसे लगाएं: इसे चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें।

दही और शहद का फेस पैक
क्यों करें: दही त्वचा को मॉइस्चराइज करता है और शहद एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है।
कैसे बनाएं: दही और शहद को बराबर मात्रा में मिला लें।
कैसे लगाएं: इसे चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट बाद धो लें।

इसे भी पढ़ें: Skin Care Tips: गर्दन और कोहनी में आ गया है कालापन? 6 घरेलू उपाय करेंगे कमाल, दूर होगी परेशानी

ओट्स और दूध का स्क्रब
क्यों करें: ओट्स डेड स्किन सेल्स को हटाते हैं और दूध त्वचा को मुलायम बनाता है।
कैसे बनाएं: ओट्स को पीसकर पाउडर बना लें और इसमें दूध मिलाकर पेस्ट बना लें।
कैसे लगाएं: इसे चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें और फिर धो लें।

एलोवेरा जेल
क्यों करें: एलोवेरा जेल त्वचा को शांत करता है और मॉइस्चराइज करता है।
कैसे लगाएं: ताजे एलोवेरा पत्ते से निकाला हुआ जेल सीधे चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट बाद धो लें।

केला और शहद का फेस पैक
क्यों करें: केला त्वचा को नमी देता है और शहद एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है।
कैसे बनाएं: पके हुए केले को मैश करके उसमें शहद मिला लें।
कैसे लगाएं: इसे चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट बाद धो लें।

टमाटर का रस
क्यों करें: टमाटर में विटामिन सी होता है जो त्वचा को निखारता है और दाग-धब्बों को कम करता है।
कैसे लगाएं: टमाटर का रस निकालकर रुई की मदद से चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट बाद धो लें।

इसे भी पढ़ें: Skin Care: सर्दियों में खो गई है चेहरे की चमक? इन 3 होममेड फेस पैक से लौट आएगा ग्लो, जानें कैसे बनाएं

कुछ अतिरिक्त टिप्स
सफाई: रोजाना चेहरे को साफ पानी और माइल्ड क्लींजर से धोएं।
मॉइश्चराइजर: रोजाना मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें।
सनस्क्रीन: धूप से बाहर निकलते समय सनस्क्रीन लगाएं।
पानी: पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं।
स्वस्थ आहार: संतुलित आहार लें।

(Disclaimer: इस आर्टिकल में दी गई सामग्री सिर्फ जानकारी के लिए है। हरिभूमि इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी सलाह या सुझाव को अमल में लेने से पहले किसी विशेषज्ञ से परामर्श जरूर लें।)