Parenting Tips: कई बच्चे बहुत कम बोलते हैं और ज्यादातर वक्त गुमसुम रहते हैं। ऐसा कई कारणों से हो सकता है। बच्चे दूसरों से घुलने मिलने में असहज हो सकते हैं और उनका कॉन्फिडेंस लेवल भी कम हो सकता है। बहुत से पैरेंट्स इस स्थिति की वजह से काफी परेशान रहते हैं। हालांकि कुछ पैरेंटिंग टिप्स की मदद से बच्चे को इस सिचुएशन से बाहर निकाला जा सकता है।

हर बच्चा अपने आप में खास होता है। कोई बातूनी, कोई शांत, तो कोई बेहद संवेदनशील। लेकिन जब बच्चा लगातार गुमसुम, उदास और अकेला सा रहने लगे, तो यह माता-पिता के लिए चिंता का विषय बन जाता है। ऐसे में बच्चे को सोशल बनाने में 6 टिप्स आपकी मदद करेंगे। 

6 टिप्स बच्चे को बनाएंगे सोशल

खुलकर करें चर्चा
हर दिन कुछ मिनट सिर्फ बच्चे से बात करने के लिए निकालें, लेकिन सवाल-जवाब की तरह नहीं। उसकी पसंद, दिन की छोटी बातें, या कोई मज़ेदार किस्सा शेयर करें। ये आपसी भरोसे को मजबूत बनाता है।

बच्चों के शौक पहचानें
कुछ बच्चे शब्दों से नहीं, कला, म्यूजिक या खेल से खुद को बेहतर ढंग से जाहिर करते हैं। अगर वो ड्रॉइंग या म्यूजिक पसंद करता है, तो उसमें उसकी भागीदारी बढ़ाएं। इससे वो आत्मविश्वास से भरता है।

इसे भी पढ़ें: Parenting Tips: बच्चों को खेल-खेल में सिखाएं अनुशासन का पाठ, 6 तरीके अपनाएं, जिंदगीभर आएगा काम

स्क्रीन टाइम कम करें
मोबाइल और टीवी से दूरी बढ़ाकर, उसे खेलने, पार्क में घूमने या दोस्तों से मिलने के मौके दें। रियल इंटरैक्शन से उसका मन खुलता है।

ग्रुप एक्टिविटीज़ में शामिल करें
बच्चे को आहिस्ता-आहिस्ता किसी आर्ट क्लास, डांस या स्पोर्ट्स ग्रुप में शामिल करवाएं। नए दोस्त बनाना और टीम वर्क उसे सामाजिक रूप से मज़बूत बनाएगा।

इसे भी पढ़ें: Child Creativity: समर वैकेशन में बच्चों की बढ़ाएं क्रिएटिविटी, 6 तरीके रहेंगे कारगर, खेल-खेल में सीखेगा बच्चा

उसकी बातों को गंभीरता से सुनें
अगर बच्चा कुछ कहे, भले ही वो छोटी बात हो, तो ध्यान से सुनें। उसकी फीलिंग्स को नजरअंदाज करना उसे और ज्यादा बंद कर सकता है।

पैरेंट्स बनें रोल मॉडल
आप जैसा व्यवहार करेंगे, बच्चा वैसा ही सीखेगा। खुश रहिए, पॉजिटिव सोचिए, और अपने बच्चों के सामने भी वैसा ही बनिए – बच्चे भावनाएं पढ़ने में माहिर होते हैं।