Hill Station: अगर आप बर्फीले पहाड़ों, एडवेंचर स्पोर्ट्स और नेचुरल ब्यूटी के शौकीन हैं, तो औली आपके लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है। उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित औली भारत के सबसे खूबसूरत हिल स्टेशनों में से एक है। इसे "भारत का स्विट्जरलैंड" भी कहा जाता है, जहां हर मौसम में अलग ही आकर्षण देखने को मिलता है। खासकर सर्दियों में यहां की बर्फीली ढलानों पर स्कीइंग का रोमांच दुनिया भर के पर्यटकों को आकर्षित करता है।
औली में सिर्फ स्नो स्पोर्ट्स ही नहीं, बल्कि कई दर्शनीय स्थल भी हैं, जहां आपको प्रकृति के अद्भुत नज़ारे देखने को मिलेंगे। अगर आप औली घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इन 7 जगहों को अपनी लिस्ट में जरूर शामिल करें।
औली में घूमने वाली जगहें
औली रोपवे – हवा में लटककर पहाड़ों का नजारा लें
औली रोपवे भारत के सबसे ऊंचे और लंबे केबल कारों में से एक है, जो जोशीमठ से औली तक करीब 4 किलोमीटर तक फैला हुआ है। इस सफर के दौरान आपको बर्फ से ढके पहाड़, हरे-भरे जंगल और नीचे गहरी घाटियां दिखेंगी। यह एडवेंचर और नेचर लवर्स के लिए एक शानदार अनुभव होता है।
गोरसों बुग्याल – हरी-भरी घास के मैदानों में सुकून
अगर आपको ट्रेकिंग पसंद है, तो गोरसों बुग्याल जरूर जाएं। यह औली से करीब 3 किलोमीटर की ट्रेकिंग के बाद पहुंचने वाली एक खूबसूरत जगह है, जहां आपको ऊंचे-ऊंचे पेड़, खुले घास के मैदान और चारों तरफ पहाड़ों के लाजवाब दृश्य मिलेंगे। यह जगह फोटोग्राफी और कैंपिंग के लिए भी बेहतरीन मानी जाती है।
इसे भी पढ़ें: Travel Places: गर्मी में परिवार के साथ घूमने का है प्लान? 8 जगहों पर बिताएं छुट्टियां, यादगार रहेगा टूर
छत्रकुंड – एक जादुई झील
गोरसों बुग्याल से थोड़ी और आगे बढ़ने पर एक शानदार छोटी झील मिलती है, जिसे छत्रकुंड कहा जाता है। यह झील अपनी क्रिस्टल-क्लियर पानी और चारों ओर की प्राकृतिक सुंदरता के लिए मशहूर है। अगर आप प्रकृति के शांत माहौल में कुछ वक्त बिताना चाहते हैं, तो यह जगह बेस्ट है।
औली आर्टिफिशियल लेक – मैनमेड लेकिन बेहद खूबसूरत
औली की आर्टिफिशियल लेक भारत की सबसे ऊंचाई पर स्थित कृत्रिम झीलों में से एक है। इसे मुख्य रूप से स्कीइंग ट्रैक को बनाए रखने के लिए बनाया गया था, लेकिन अब यह एक आकर्षण का केंद्र बन गई है। लेक के चारों ओर की पहाड़ों की बर्फीली चोटियां इसे एक परफेक्ट पिकनिक स्पॉट बनाती हैं।
नंदा देवी नेशनल पार्क – वाइल्डलाइफ और एडवेंचर का संगम
यह पार्क यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट में शामिल है और हिमालयी वन्यजीवों की कई दुर्लभ प्रजातियों का घर है। यहां आपको स्नो लेपर्ड, कस्तूरी मृग और कई तरह की चिड़ियां देखने को मिल सकती हैं। अगर आप नेचर और वाइल्डलाइफ के दीवाने हैं, तो यह जगह जरूर एक्सप्लोर करें।
इसे भी पढ़ें: Himachal Places: गर्मी में हिमाचल की वादियों में बिताएं छुट्टियां, 7 जगहें घूमें, यादगार रहेगा हर पल
त्रिशूल पीक – हिमालय का अद्भुत नजारा
औली से त्रिशूल पीक का नजारा देखने लायक होता है। 7,120 मीटर ऊंची यह चोटी भारतीय हिमालय की सबसे खूबसूरत चोटियों में से एक है। यहां का सूर्यास्त और सूर्योदय का दृश्य किसी पोस्टकार्ड से कम नहीं लगता।
जोशीमठ – धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व का स्थान
जोशीमठ औली से सिर्फ 16 किलोमीटर दूर स्थित एक धार्मिक स्थल है, जहां आदि गुरु शंकराचार्य द्वारा स्थापित एक प्रमुख मठ स्थित है। यह बद्रीनाथ यात्रा का प्रमुख पड़ाव भी है और यहां नारसिंह मंदिर और कल्पवृक्ष जैसी जगहें देखने लायक हैं।