Chirstmas Gift Ideas: क्रिसमस का त्यौहार दुनियाभर में धूमधाम से मनाया जाता है। क्रिसमस फेस्टिवल पर अपनों को गिफ्ट देने की भी परंपरा है। आप अगर अपने फैमिली मेंबर्स, दोस्त या कलिग्स को क्रिसमस पर गिफ्ट देना चाहते हैं, लेकिन ये समझ नहीं आ रहा है कि क्या गिफ्ट दें तो चिंता न करें। हम आपको कुछ गिफ्ट आइडियाज बताएंगे, जिसकी मदद से आप बेहद आसानी से गिफ्ट्स का चुनाव कर सकेंगे। 

क्रिसमस का त्योहार खुशियों और उपहारों का त्योहार है। इस खास मौके पर अपने प्रियजनों को खुश करने के लिए आप कई तरह के उपहार दे सकते हैं। यहां कुछ क्रिएटिव और यादगार उपहारों के आइडिया जान लीजिए। 

क्रिसमस पर 8 गिफ्ट आइडियाज़ ट्राई करें

पर्सनलाइज़्ड गिफ्ट्स
फोटो फ्रेम: आप किसी खास पल की तस्वीर को एक खूबसूरत फ्रेम में सजाकर दे सकते हैं।
मग: किसी के नाम या एक मजेदार मैसेज के साथ एक पर्सनलाइज़्ड मग एक प्यारा तोहफा हो सकता है।
जर्नल: आप किसी के नाम या हॉबी के हिसाब से एक खास जर्नल चुन सकते हैं।

एक्सपीरियंस गिफ्ट्स
डिनर: किसी अच्छे रेस्टोरेंट में डिनर का वाउचर।
मूवी टिकट्स: उनकी पसंदीदा फिल्म देखने के लिए मूवी टिकट्स।
स्पॉ डे: एक दिन का स्पॉ डे पैकेज।

इसे भी पढ़ें: Christmas Celebration: क्रिसमस ट्री सजाने में 5 टिप्स हैं कमाल, डेकोरेशन देखकर मिलेगी जमकर तारीफ

होम डेकोर
कैंडल: सुगंधित या रंगीन मोमबत्तियां।
प्लांट: एक छोटा सा पौधा।
वॉल आर्ट: एक खूबसूरत पेंटिंग या पोस्टर।

बुक लवर्स के लिए
उनकी पसंदीदा लेखक की किताब
किताबों का सेट
ई-रीडर

फैशन एक्सेसरीज़
स्कार्फ
ग्लव्स
बैग

किचन गैजेट्स
कॉफी मशीन
ब्लेंडर
कुकर

इसे भी पढ़ें: Christmas Decorations: क्रिसमस पर 7 तरीकों से घर को दें नया लुक, सजावट की हर कोई करेगा तारीफ

टेक्नोलॉजी गैजेट्स
वायरलेस ईयरबड्स
स्मार्टवॉच
पावर बैंक

हैंडमेड गिफ्ट्स
कार्ड: आप खुद से एक कार्ड बना सकते हैं।
पेंटिंग: अगर आप पेंटिंग करते हैं, तो आप एक पेंटिंग बनाकर दे सकते हैं।
बेकरी आइटम: आप केक, कुकीज़ या अन्य बेकरी आइटम बना सकते हैं।