Oily Scalp Treatment: सर्दियों का मौसम चल रहा है और इस मौसम में बालों और त्वचा में कई तरह के बदलाव आते हैं। बालों की बात करें तो अक्सर इस मौसम में हमारे बाल काफी रूखे हो जाते हैं और सिर की त्वचा भी बहुत ज्यादा ऑयली हो जाती है। इसके अलावा बालों में डैंड्रफ भी हो जाता है। बाल हमारी खूबसूरती का अहम हिस्सा हैं। वैसे तो इसकी देखभाल के लिए आपको बाजार में कई प्रोडेक्ट्स मिल जाएंगे, लेकिन इन प्रोडेक्ट्स में मौजूद कैमिकल आपके बालों की चमक भी छीन सकते हैं। तो आज हम आपको एक ऐसे घरेलू नुस्खे के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप चिपचिपी स्कैल्प को साफ कर पाएंगे और उसमें जमा तेल को हटा पाएंगे। आइए जानते हैं इस घरेलू उपाय के बारे में....

  • एलोवेरा जेल
  • प्याज का रस

उपयोग कैसे करें?

  • एक कटोरी में सबसे पहले प्याज को पीसकर उसका रस निकाल लें।
  • वहीं एलोवेरा के पौधे की पत्तियों को छीलकर उसका जेल निकाल लें। 
  • इन दोनों चीजों को अच्छे से मिलाने के बाद इसे स्कैल्प से लेकर बालों की लंबाई तक लगाएं।
  • आप चाहें तो इसे ब्रश की मदद से भी लगा सकते हैं। इसे 2 घंटे तक बालों पर लगा रहने दें।
  • इसके बाद बालों को शैंपू और कंडीशनर की मदद से धो लें। इस नुस्खे को आप हफ्ते में दो बार आजमा सकते हैं।

फायदे

  • एलोवेरा जेल में विटामिन-ए, विटामिन-सी और विटामिन-बी होता है, जो बालों को भरपूर पोषण प्रदान करता है। 
  • इसमें एंटीऑक्सीडेंट गुण होते है जो बालों को हाइड्रेट करने में मदद करते है।
  • एलोवेरा जेल में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जो बालों में होने वाले संक्रमण से बचाने में मदद करते हैं।
  • प्याज के रस में सल्फर भरपूर होता है, जो बालों को लंबा, चमकदार और घना बनाने में मदद करता है। 
  • इसमें मौजूद सल्फर होने की वजह से बालों को पतला होने से रोकता है।

नोट- किसी भी घरेलू उपाय को आजमाने से पहले आपको डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।