Logo
Bedroom Interior Design: अगर आपके फ्लैट में बेडरूम छोटा है लेकिन आप उसे स्पेशियस और अट्रैक्टिव दिखाना चाहती हैं तो मॉडर्न डेकोर के कुछ ट्रिक्स को आप अप्लाई कर सकती हैं। इससे वो देखने में स्पेशियस ही नहीं शानदार भी नजर आएगा।

Bedroom Interior Design: लगभग सभी शहरों में फ्लैट कल्चर को ही पसंद किया जा रहा है। जहां अकसर फ्लैट्स में हॉल कम ड्राइंग रूम तो स्पेशियस होते हैं। लेकिन अंदर के कमरों में पर्याप्त जगह नहीं होती। अगर आपका बेडरूम भी आपकी इच्छानुसार स्पेशियस नहीं हैं, तो कुछ ट्रिक आजमाकर इसे आप थोड़े ठीक-ठाक आकार वाले बेडरूम में बदल सकती हैं। इसके लिए ट्रेडिशनल डेकोर से के बजाय मॉडर्न डेकोर स्टाइल अपनाना होगा। इससे कम स्पेस के बावजूद आपको अपने बेडरूम में सुकून का एहसास मिलेगा। 

सामान व्यवस्थित रखें
अगर आपके फ्लैट में छोटे आकार का बेडरूम है तो वहां मौजूद सामान को सही जगह पर और करीने से रखने की आदत बना लें। जब सामान को करीने से रखा जाता है तो थोड़ी जगह भी बहुत लगती है। अगर सामान बेतरतीब रखी होती हैं तो कितनी भी जगह क्यों ना हो, जगह कम ही लगती है। इसलिए छोटे बेडरूम में फर्नीचर और अन्य सामान को हमेशा करीने से और व्यवस्थित रखने का प्रयास करें। कपड़े हमेशा प्रेस या तह किए हुए अलमारी या वार्डरोब में रखें। फुटवियर हमेशा शू रैक में रखें। साथ ही ऐसी कई चीजों को, जो आपके रोजाना इस्तेमाल और काम की ना हों, उन्हें अलमारी में रख दें। इससे बेडरूम सिमटा हुआ और बड़ा दिखेगा।

ये भी पढ़ें: जब ऐसा होगा बेडरूम तो मैरीड लाइफ होगी हैप्पी, वास्तु के हिसाब से जानिए बेडरूम का सही तरीक

दीवार में लगवाएं स्टोरेज बॉक्स 
जब बेडरूम छोटा हो तो जरूरी नहीं है कि उसमें बड़ी सी अलमारी रखी ही जाए, इससे जगह और कम लगने लगती है। ऐसा करने से बेहतर है कि आप बेड के पीछे की दीवार में एक स्टोरेज बॉक्स बनवाएं। इसमें हर वो चीज रखी जा सकती है, जो बेडरूम के फर्श पर या टेबल पर रखी जाती है। इन चीजों से एक बिखराव सा नजर आता है। वॉल टू वॉल या फ्लोर टू सीलिंग, ऐसे बेडरूम स्टोरेज बॉक्सेस बनवाए जा सकते हैं, जिसमें किताबें, सजावटी सामान, फोटो एलबम आदि रखे जा सकते हैं। इन स्टोरेज बॉक्सेस या वुडेन कबर्ड के कुछ हिस्से को खुला बनवाएं और कुछ को बंद रखें। डेकोरेशन पीसेज को ओपन स्पेस में रखें, बाकी चीजें बंद वाले हिस्से में रखें।

कंसोल टेबल
अगर आपका बेडरूम छोटा है और कंसोल टेबल के लिए आपके पास जगह नहीं है, तो सोफे के पीछे कंसोल टेबल रखना एक स्मार्ट चॉइस हो सकती है। इसमें पसंदीदा शो पीस, फोटो फ्रेम, टेबल लैंप जैसी चीजें रखी जा सकता हैं। अगर आपका सोफा और टेबल एक ही ऊंचाई के हों तो कुछ ऐसा अरेंजमेंट करें कि आपकी टेबल से सोफा थोड़ा ऊंचा दिखे। इससे आपके कमरे का लुक आर्टिस्टिक नजर आएगा।

ये भी पढ़ें: बेडरूम की इस दिशा में रखें अलमारी, कभी नहीं होगी धन की कमी, घर आएगी समृद्धि

इसी तरह कम स्पेस वाले बेडरूम में हैंगिंग टेबल भी स्पेस का अच्छा विकल्प बन सकती है। यह दिखने में भी ट्रेंडी लगेगी। इस पर किताबें, मोबाइल, इंडोर प्लांट्स आराम से रखे जा सकते हैं। इस तरह की टेबल से आपके बेडरूम का लुक पूरी तरह बदल जाएगा। जगह की दिक्कत भी नहीं रहेगी।

बड़े स्टोरेज वाला बेड
हालांकि इन दिनों बड़े स्टोरेज वाले बेड का ट्रेंड कम है, लेकिन अगर आपके बेडरूम में स्पेस की समस्या है, तो इस ट्रेंड को फॉलो ना करें। अपने बेड में भरपूर स्टोरेज की व्यवस्था करवाएं। बड़े स्टोरेज वाले बेड में आप बहुत सारी चीजें उसके अंदर स्टोर कर सकती हैं और बाहर के हिस्से को खाली रख सकती हैं। इससे सामान रखने की समस्या कम होगी।

वॉल कलर्स और कर्टेंस
जब बेडरूम का आकार छोटा होता है तो आपको वॉल कलर्स और कर्टेंस पर भी ध्यान देना होगा। दीवारों के डेकोरेशन के लिए कलर पैटर्न भी खास तरह का होना चाहिए। कलर पैटर्न सही होता है तो छोटी जगह भी बड़ी नजर आती है। हालांकि दिखने में दीवारों पर डार्क पेंट अच्छे लगते हैं, लेकिन यह प्रैक्टिकल अप्रोच नहीं है। डार्क पेंट कराने पर बड़ा कमरा भी छोटा लगने लगता है। इसके लिए जरूरी है कि बेडरूम की दीवारों में लाइट कलर्स पेंट का इस्तेमाल करें। बेबी पिंक, लाइट ब्लू, लाइट क्रीम अच्छे ऑप्शन हो सकते हैं।

इन कलर से बेडरूम की दीवारें कमरे को बड़ा दिखाती हैं। इसी तरह बेड रूम में पर्दों का रंग भी आप हल्का ही रखें। गहरे रंग के पर्दे बेशक गंदे जल्दी नहीं होते लेकिन इनसे आपका छोटा बेडरूम और भी छोटा नजर आता है। आप चाहें तो इस बारे में किसी इंटीरियर डिजाइनर से डिस्कस कर बेडरूम के पर्दे और दीवारों के के लिए कलर सेलेक्ट कर सकती हैं।

यहां बताई गई ट्रिक्स को अपनाएंगी तो आप अपने छोटे बेडरूम को भी स्पेशियस बना सकती हैं।

5379487