Logo
Clove Oil in Belly Button Benefits: लौंग शरीर के लिए जितनी फायदेमंद है, इससे बना तेल भी उतना ही लाभकारी है। नाभि में लौंग का तेल लगाने के बड़े फायदे मिलते हैं।

Clove Oil Benefits: खाने का ज़ायका बदलने वाली लौंग औषधीय गुणों से भरपूर होती है। ओरल हेल्थ के लिए भी ये काफी फायदेमंद होती है, यही वजह है कि इसे काफी खाया जाता है। लौंग का तेल भी बहुत गुणकारी होती है। लौंग का तेल अगर नाभि में लगाया जाए तो इसके चमत्कारी फायदे मिल सकते हैं। पेट दर्द दूर करने से लेकर घुटनों का दर्द घटाने तक नाभि में लौंग का तेल लगाने के फायदे मिलते हैं। 

स्किन से जुड़ी समस्याओं में भी नाभि में लौंग का तेल लगाना बहुत लाभकारी होता है। नाभि में लौंग का तेल डालने पर आंखों की सूजन को कम करने में भी मदद मिलती है। आइए जानते हैं इससे जुड़े बड़े फायदे। 

नाभि में लौंग का तेल लगाने के फायदे

पेट दर्द - बच्चों को अगर पेट में दर्द होता है तो अक्सर घरेलू उपाय के तौर पर नाभि में हींग का पानी या फिर लौंग का तेल लगाया जाता है। लौंग का तेल लगाने से पेट दर्द को कम करने में मदद मिलती है। ये काफी कारगर नुस्खा माना जाता है। नाभि में लौंग के तेल की कुछ बूंदें डालने से एसिडिटी, पेट की जलन कम होती है। रात में सोने से पहले नाभि पर लौंग का तेल लगाकर मालिश करनी चाहिए। 

इसे भी पढ़ें: Black Raisins Benefits: दिनभर की थकान दूर भगा देगी काली किशमिश, स्किन के लिए फायदें, जानें खाने का सही तरीका

आंखों की सूजन - कई लोगों की आंखें हर वक्त हमेशा सूजी सी रहती हैं। इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं। आंखों की सूजन कम करने के लिए नाभि में लौंग का तेल लगाना फायदेमंद हो सकता है। नियमित ऐसा ककरने से आंखों की लालिमा में कमी आती है और जलन में भी राहत मिलती है। 

स्किन प्रॉब्लम - त्वचा संबंधी परेशानियां आजकल काफी कॉमन हो चुकी हैं। नाभि में लौंग का तेल लगाने से स्किन प्रॉब्लम को कम करने में मदद मिलती है। इस घरेलू नुस्खे के कारगर नतीजे देखे गए हैं। लौंग का तेल नाभि पर लगाने से  इंफेक्शन कम करने में भी मदद मिलती है। 

इसे भी पढ़ें: Dry Fruit in Diabetes: डायबिटीज में भी बेफिक्र होकर खा सकते हैं यह ड्राई फ्रूट, नहीं बढ़ेगी शुगर, दिल बनेगा हेल्दी

घुटनों का दर्द - बढ़ती उम्र में घुटनों में दर्द होना एक आम परेशानी है। नाभि में लौंग का तेल लगाने से घुटनों की सूजन और दर्द में राहत मिलती है। रेगुलर नाभि में लौंग का तेल लगाने से इसके प्रभावी नतीजे देखे गए हैं। 

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. हरिभूमि इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

5379487