Fashion Tips for Travelling : क्या आप मनाली और शिमला की यात्रा करने का मन बना रहे हैं और यहां जाने से पहले कुछ फैशन टिप्स जानने की कोशिश कर रहे हैं। साथ ही आप सोच रहे हैं कि, ऐसी जगह जाने के लिए ठंड से भी बचा जा सके और फैशन भी खराब न हो। क्योंकि इन दोनों जगह पर आपने सही कपड़े नहीं पहनें, तो यात्रा का मजा किरकिरा हो सकता है। इसलिए, हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ जरूरी फैशन टिप्स (Fashion Tips for Travelling ), जिनका ध्यान रखकर आप ठंड में भी स्टाइलिश दिख सकते हैं। 

स्वेटर या जैकेट? 

अगर आपको ज्यादा ठंड लगती है तो तो एक हल्का इनरवियर, स्वेटर और जैकेट का ले जाना बेहतरीन होगा। वहीं अगर आपको कम ठंड लगती है तो हल्के गर्म स्वेटर भी ले सकते हैं। क्योंकि मनाली या शिमला जैसी ठंडी जगहों पर स्वेटर और ट्रेंडी जैकेट आपकी सबसे बड़ी जरूरत होती हैं। 

ग्लव्स, स्कार्फ या फिर कैप? 

हाथों को गर्म रखने के लिए ऊनी या लेदर ग्लव्स ले जाना चाहिए। स्कार्फ को आप अलग-अलग तरीके से स्टाइल कर सकते हैं। इसलिए ले जाना जरूरी है, वहीं ऊनी कैप या स्टाइलिश टोपी ठंड से बचाने के साथ आपके लुक को बदल देती है।  

इसे भी पढ़े : Bridal Lehenga Tips : लहंगा पहनने से पहले जान लें ये 5 जरूरी टिप्स, वरना बिगड़ सकता है लुक

ग्रिप वाले जूते और वूलेन मोजे

मजबूत ग्रिप वाले जूते पहनने से आप बर्फ में आसानी से चल सकते हैं और फिसलने से बच सकते हैं। या फिर अगर आप ट्रेकिंग करने को सोच रहे हैं तो ये जूते आपके बहुत काम आने वाले हैं। इसके अलावा वूलेन मोजे आपके पैरों को गर्म रखते हैं और ठंड से बचाते हैं। इसलिए जूतों के साथ इन्हें भी ले जाना चाहिए। 

ट्रैक पैंट ले जाना न भूलें 

ट्रैक पैंट्स हल्की और आरामदायक होती हैं, जिससे चलने में आसानी होती है। यह स्टाइलिश दिखने के साथ ठंड से भी बचाने में मदद करती हैं। अगर आप लड़की हैं तो इसे ट्यूब टॉप या फिर टी शर्ट के साथ पहन सकती हैं। वहीं लड़कों की बात की जाए तो इसे टी-शर्ट के साथ पहन सकते हैं। 

मॉइश्चराइजर, लिप बाम और सनस्क्रीन

मॉइश्चराइजर त्वचा को हाइड्रेट रखता है और रूखापन दूर करता है। लिप बाम आपके होठों को फटने से बचाता है और उन्हें मुलायम बनाए रखता है। सनस्क्रीन जरूरी है क्योंकि ठंडी जगहों पर भी दिन की धूप त्वचा को नुकसान पहुंचा सकती है।