Home Remedies : क्या आप काफी समय से बालों के रूखेपन और कमजोर होने की समस्या झेल रहे हैं। तो घर पर प्राकृतिक सामग्री से बने शैंपू से बालों को मजबूती दे सकते हैं। ये आपके लिए सुरक्षित हैं, आइए जानते हैं घर पर मेथी और आंवला...रीठा और शिकाकाई से शैंपू बनाने के साथ इस्तेमाल करने के तरीका।

मेथी और आंवला शैंपू

  • 2 चम्मच मेथी के बीज रातभर पानी में भिगोकर रखें।
  • अगली सुबह इसे पीसकर पेस्ट बना लें।
  • 2-3 आंवला लें...इन्हें छोटे टुकड़ों में काटें और पानी में उबालें।
  • आंवला पानी को छानकर, इसे मेथी के पेस्ट में मिलाएं।
  • तैयार मिश्रण को बालों की जड़ों से लेकर सिरों तक लगाएं।
  • आधे घंटे बाद गुनगुने पानी से बाल को धो लें 
  • ये शैंपू सिर की त्वचा को पोषण देता है और रूसी को कम करता है।
  • बालों को घना और चमकदार बनाता है। 

इसे भी पढ़े : Home Remedy for Cracked Heels : सर्दियों में एड़ियां रहेंगी मुलायम, इन घरेलू नुस्खों को आजमाएं

रीठा और शिकाकाई शैंपू

  • 4-5 रीठा और 4-5 शिकाकाई के टुकड़े लें।
  • इन्हें रातभर पानी में भिगोकर रखें।
  • अगली सुबह इस मिश्रण को धीमी आंच पर उबालें जब तक पानी का रंग बदलकर गाढ़ा भूरा न हो जाए।
  • इस मिश्रण को ठंडा होने दें और छान लें।
  • इसे शैंपू की तरह इस्तेमाल करें।
  • बालों को गहराई से साफ करता है।
  • बालों को चमकदार और मुलायम बनाता है।
  • प्राकृतिक रूप से बालों की ग्रोथ को बढ़ाता है। 

(Desclaimer) : ये लेख सामान्य जानकारी के लिए दिया गया है। अगर आपके बाल जरूरत से ज्यादा रूखे और बेजान हो गए हैं तो डॉक्टर से सलाह लेकर शैंपू का इस्तेमाल करें।