Yoga for concentration : जिस तरह हम शारीरिक स्वास्थय के लिए व्यायाम करते हैं, वैसे ही मानसिक स्वास्थ्य और दिमाग को तेज रखने के लिए भी योग जरूरी है। योग एक ऐसा अद्भुत उपाय है, जो न सिर्फ शरीर को स्वस्थ रखता है, बल्कि मानसिक शांति तेज दिमाग के लिए भी बेहतर है। दिमाग को तेजी से चलाने और एकाग्रता बढ़ाने के लिए कुछ विशेष योग आसन आपको हमेशा काम आएंगे। 

शीर्षासन 

शीर्षासन को दिमाग की शक्ति को बढ़ाने के लिए सबसे प्रभावी आसन माना जाता है। इस आसन में उल्टा खड़ा होकर सिर पर संतुलन बनाया जाता है, जिससे दिमाग में रक्त का प्रवाह बढ़ता है। यह मस्तिष्क को अधिक ऑक्सीजन प्रदान करता है, जिससे एकाग्रता और याददाश्त में सुधार होता है। 

शीर्षासन  

पश्चिमोत्तानासन 

पश्चिमोत्तानासन योगासन के अभ्यास से दिमाग शांत होता है और इसका सीधा प्रभाव मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ता है। इस आसन में शरीर को आगे की ओर झुकाते हैं, जिससे मस्तिष्क की नसों को आराम मिलता है और तनाव कम होता है। यह आसन मस्तिष्क की कोशिकाओं को आराम देने और उन्हें ताजगी प्रदान करने में सहायक होता है। 

पश्चिमोत्तानासन  

सर्वांगासन 

सर्वांगासन करते वक्त शरीर का संतुलन कंधों पर होता है। इस आसन के दौरान सिर नीचा और पैर ऊपर की ओर होते हैं, जिससे मस्तिष्क में रक्त का प्रवाह तेजी से होता है। यह आसन दिमाग के लिए अत्यधिक लाभकारी है, क्योंकि यह मानसिक थकान और चिंता को दूर करता है। 

सर्वांगासन  

योगासन और प्राणायाम के नियमित अभ्यास से न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक स्वास्थ्य में भी सुधार होता है। मस्तिष्क को तेजी से काम करने के लिए और इसे तनावमुक्त रखने के लिए बताए गए आसनों का अभ्यास करें। इन योगासनों से आपका मानसिक स्वास्थ्य बेहतर होगा, ध्यान की क्षमता बढ़ेगी और आपका दिमाग ताजगी से भर जाएगा। दिमाग को शार्प और एक्टिव बनाए रखने के लिए योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं।