Face Pack For Oily Skin: हर महिला की चाहत होती है कि उसकी स्किन शाइनी और ग्लोइंग नजर आए। लेकिन जब स्किन ऑयली होती है तो फेस ऑयल को कंट्रोल करना टफ होता है। लेकिन अगर इसे कंट्रोल नहीं किया जाए तो ब्लैकहेड्स और पिंपल्स जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। अगर आप भी अपनी ऑयली स्किन से परेशान हैं और बाजार केमिकल युक्त महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल नहीं करना चाहतीं तो यहां हम आपको ऐसे होममेड फेस पैक्स के बारे में बता रहे हैं, जो ऑयल को कंट्रोल कर स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग दिखने में हेल्पफुल हैं। 

कॉफी-मिल्क-हनी फेस पैक
ऑयली स्किन वाली महिलाओं के लिए कॉफी, मिल्क और हनी से बना फेस पैक बहुत यूजफुल है। इन तीनों का कॉम्बिनेशन एक बेहतरीन एक्सफोलिएंट के रूप में काम करता है। इस पैक को लगाने  से ना केवल स्किन मॉयस्चराइज होती है, बल्कि स्किन को नेचुरल टोन मिलता है। साथ ही एक्स्ट्रा ऑयल खत्म होता है। इस पैक को बनाना भी बहुत आसान है। एक बाउल में कॉफी, दूध और शहद समान मात्रा में मिलाकर मिक्स कर लें। पहले चेहरे को अच्छे से साफ करें, फिर इस पैक को चेहरे पर लगाकर 15 मिनट तक लगा रहने दें। जब यह सूख जाए तो ताजे पानी से फेस वॉश करें।

ये भी पढ़ें: आंखों के नीचे आ गए हैं काले घेरे? 5 घरेलू उपाय आज़माएं, दूर होने लगेंगे डार्क सर्कल

दही-शहद-हल्दी फेसपैक
आप शायद जानती होंगी कि ऑयली स्किन के लिए दही बेहद फायदेमंद होता है। यह फेस के एक्स्ट्रा ऑयल को खत्म करता है, साथ ही स्किन से रिलेटेड बहुत से प्रॉब्लम को सॉल्व कर स्किन को हेल्दी बनाता है। दही, शहद और हल्दी को मिलाकर फेस पैक बनाएं। इससे मुंहासों की समस्या दूर होगी और स्किन हाइड्रेट नजर आएगी। फेस पैक को बनाने के लिए आपको 3 बड़े चम्मच दही को समान मात्रा में शहद के साथ मिलाना है। इसमें 1 बड़ा चम्मच हल्दी पाउडर मिलाएं। इस पैक को 10 मिनट फेस पर लगाकर रखने के बाद धो लें। हफ्ते में एक बार इस पैक को लगाएं। आपको कुछ ही दिनों में रिजल्ट नजर आने लगेंगे।

ये भी पढ़ें: मौसम के असर से रूखी हो गई है त्वचा? इन घरेलू चीजों से बनाएं फेस पैक, निखर आएगा स्किन ग्लो

केला-बादाम तेल फेस पैक
अगर आप ऑयल कंट्रोल करने के साथ ही स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग दिखाना चाहती हैं तो केले और बादाम के तेल का फेस पैक आपके लिए सूटेबल रहेगा। केले में बहुत सारे विटामिन और मिनरल होते हैं, जो स्किन को प्रोटेक्ट करने में मदद करते हैं। साथ ही बादाम के तेल में विटामिन ई और मिनरल होते हैं। ये दोनों मिलकर स्किन को हाइड्रेट और न्यूट्रिशन रखते हैं। इस पैक को बनाना भी बहुत आसान है। आप एक केले के गूदे में दो बूंद बादाम का तेल अच्छे से मिलाएं। इसके बाद इस पेस्ट को चेहरे पर थोड़ी देर के लिए लगाएं। फिर मसाज करके अच्छे से चेहरे को सादे पानी से धो लें। इस पैक को हफ्ते में दो बार इस्तेमाल करें। कुछ ही दिनों में आपको नया निखार नजर आने लगेगा।

मिल्क-ओट्स फेस पैक
अगर आप किसी पार्टी में जाने का प्लान कर रही हैं और चाहती हैं कि बिना मेकअप के आपकी स्किन ऑयल फ्री और ग्लोइंग नजर आए तो दूध और ओट्स का फेस पैक अपनी स्किन पर लगाएं। दूध और और ओट्स में विटामिंस और फैटी एसिड होते हैं। ये दोनों ही स्किन को ब्राइट और हेल्दी बनाते हैं। ओट्स भी ऑयली स्किन के लिए यूजफुल होता है। यह स्किन की रेडनेस और जलन को भी खत्म करता है। इस पैक को बनाने के लिए 1 चम्मच ओट्स में 3-4 चम्मच दूध डालकर तब तक फेंटें, जब तक इसका पेस्ट ना बन जाए। इसके बाद इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। जब पैक अच्छे से सूख जाए तो इसे सादे पानी से धो लें।

(ब्यूटी एक्सपर्ट-हेयर एक्सपर्ट तर्नुम खान से बातचीत पर आधारित)