Logo
Gold Bangles Cleaning: सोने की पुरानी चूड़ियों को कुछ तरीकों की मदद से दोबारा चमकाया जा सकता है। जानते हैं ऐसे ही 5 घरेलू उपायों के बारे में।

Gold Bangles Cleaning: सोना न केवल एक कीमती धातु है, बल्कि भारतीय परंपरा में इसका विशेष स्थान है। खासकर महिलाओं के लिए सोने की चूड़ियां शृंगार का अहम हिस्सा होती हैं। समय के साथ इन चूड़ियों पर धूल, पसीना, साबुन या अन्य रसायनों का असर पड़ता है, जिससे इनकी चमक कम हो जाती है। लेकिन हर बार ज्वेलर के पास जाकर सफाई करवाना संभव नहीं होता।

ऐसे में घर पर ही कुछ आसान और प्रभावी उपाय अपनाकर सोने की चूड़ियों को नई जैसी चमक दी जा सकती है। इन उपायों में उपयोग होने वाली चीजें आमतौर पर हर घर में उपलब्ध होती हैं और इनसे चूड़ियों को कोई नुकसान भी नहीं होता। 

सोने की चूड़ियां चमकाने के 5 घरेलू नुस्खे

बेकिंग सोडा और पानी का घोल
बेकिंग सोडा एक हल्का क्लीनिंग एजेंट है जो जिद्दी दाग-धब्बों को हटाने में मदद करता है। एक चम्मच बेकिंग सोडा में थोड़ा पानी मिलाकर पेस्ट बनाएं और इस पेस्ट को चूड़ियों पर मुलायम ब्रश या कपड़े की मदद से लगाएं। कुछ मिनट रगड़ने के बाद सादे पानी से धो लें और सूखे कपड़े से पोंछ लें। इससे चूड़ियां पहले से ज्यादा चमकदार दिखने लगेंगी।

टूथपेस्ट का इस्तेमाल
टूथपेस्ट में मौजूद हल्के घर्षण तत्व गहनों की सफाई के लिए बहुत उपयोगी होते हैं। सफेद रंग का बिना जेल वाला टूथपेस्ट लें और उसे चूड़ियों पर लगाकर मुलायम ब्रश से धीरे-धीरे साफ करें। फिर गुनगुने पानी से धोकर सूखे कपड़े से पोंछ लें। यह तरीका न केवल चूड़ियों की गंदगी हटाता है, बल्कि उनमें नई सी चमक भी ले आता है।

इसे भी पढ़ें: Summer Kitchen Tips: गर्मी की वजह से किचन में खड़ा होना मुश्किल है? 6 तरीके अपनाएं, रहेगा एकदम कूल!

नींबू और नमक का घोल
नींबू एक प्राकृतिक क्लीनर है जो गहनों से ऑक्सीकरण हटाता है। एक नींबू का रस निकालें और उसमें थोड़ा नमक मिलाएं। इस मिश्रण में चूड़ियों को कुछ मिनट भिगोकर रखें और फिर नरम ब्रश से साफ करें। अंत में पानी से धोकर कपड़े से सुखा लें। यह तरीका गहनों को चमकदार और ताजगी भरा लुक देता है।

सिरका और पानी का मिश्रण
सिरका में मौजूद एसिडिक गुण गहनों से मैल हटाने में प्रभावी होते हैं। एक कप गुनगुने पानी में आधा कप सफेद सिरका मिलाएं और चूड़ियों को इसमें 10-15 मिनट के लिए भिगो दें। इसके बाद ब्रश से हल्के हाथों से साफ करें और पानी से धो लें। सूखे कपड़े से पोंछने पर चूड़ियां दमकने लगती हैं।

इसे भी पढ़ें: Potato Storage Tips: सालभर के लिए स्टोर करना हैं आलू? 6 टिप्स आएंगे बेहद काम, अच्छे बने रहेंगे पोटैटो

बेसन और हल्दी का पेस्ट
यह पारंपरिक घरेलू उपाय है जिसे अक्सर शादी-ब्याह में इस्तेमाल किया जाता है। एक चम्मच बेसन में एक चुटकी हल्दी और थोड़ा पानी मिलाकर पेस्ट बनाएं। इस पेस्ट को चूड़ियों पर लगाएं और हल्के हाथों से रगड़ें। फिर साफ पानी से धो लें। यह नुस्खा न केवल गंदगी हटाता है बल्कि एक प्राकृतिक चमक भी लाता है।

(Disclaimer: इस आर्टिकल में दी गई सामग्री सिर्फ जानकारी के लिए है। हरिभूमि इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी सलाह या सुझाव को अमल में लेने से पहले किसी विशेषज्ञ से परामर्श जरूर लें।)

ch ad
5379487