Valentine's Day Makeup Ideas : वेलेंटाइन डे एक ऐसा दिन है जब हर कोई अपने खास व्यक्ति के साथ कुछ खूबसूरत पल बिताना चाहता है। इस दिन के लिए बहुत से लोग मेकअप के जरिए खुद को निखारना चाहते हैं। अगर आप चाहती हैं कि आपका लुक चमकता हुआ नजर आए, ताकि आपका प्रेमी आपको देखता ही रह जाए। तो सही तरीके से मेकअप करना बेहद जरूरी है।

आज हम आपको बताएंगे कि वेलेंटाइन डे के खास दिन पर मेकअप शुरू करने से पहले आपको क्या तैयारियां करनी चाहिए, कैसे डार्क सर्कल्स और दाग-धब्बों को आसानी से छुपाया जा सकता है और किस तरह से आंखों का मेकअप और लिपस्टिक आपके लुक को अलग बना सकता है।  

चेहरे पर मेकअप करने से पहले क्या करें

  • सबसे पहले अपने चेहरे को फेसवॉश से धोकर साफ करें, ताकि धूल-मिट्टी और तेल हटाया जा सके। 
  • चेहरे को हाइड्रेटेड रखने के लिए हल्का मॉइस्चराइजर लगाएं। यह स्किन को नरम बनाता है और मेकअप को अच्छे से करने में मदद करता है।

इसे भी पढ़े : Valentine Day Heels : पिया के दिल पर चलेगा आपकी हील्स का जादू, जब कदमों में होगा मोहब्बत का राज

डार्क सर्कल्स और दाग-धब्बे कैसे छुपाएं

  • एक शेड हल्का कंसीलर लगाएं और हल्के हाथों से ब्लेंड करें, ताकि नैचुरल मेकअप लगे। 
  • फाउंडेशन को चेहरे पर डॉट-डॉट करके लगाएं और ब्यूटी ब्लेंडर या ब्रश की मदद से अच्छे से ब्लेंड करें। इससे स्किन टोन समान दिखेगा।

आंखों का मेकअप और लिपस्टिक कौनसी लगाएं

  • हल्के पिंक या पीच आईशैडो लगाएं, ताकि आंखों को सॉफ्ट और रोमांटिक लुक मिले। काजल और लाइनर से आंखों को डिफाइन करें और मस्कारा लगाकर पलकों को घना दिखाएं।
  • वेलेंटाइन डे के लिए रेड, पिंक या रोज शेड्स की लिपस्टिक परफेक्ट रहती है। लिपस्टिक लगाने से पहले लिप बाम लगाकर होंठों को मॉइस्चराइज़ करें, फिर लिप लाइनर से आउटलाइन बनाकर लिपस्टिक लगाएं।