Herbal Kajal: आंखों पर काजल लगाने से इसकी खूबसूरती काफी बढ़ जाती है। यही वजह है कि महिलाएं खास मौकों पर काजल लगाना पसंद करती हैं। ब्यूटी प्रोडक्ट्स में काजल की बहुत डिमांड भी रहती है। हालांकि कैमिकलयुक्त काजल कई बार आंखों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे में मार्केट से काजल खरीदने के बजाय आप चाहें तो घर पर ही हर्बल काजल तैयार कर सकते हैं। ये हर्बल काजल आंखों को खूबसूरत बनाने के साथ उसे फायदा भी पहुंचाएगा।
घर पर हर्बल काजल बनाना न केवल सुरक्षित है बल्कि काफी आसान भी है. यह आपको बाजार में मिलने वाले केमिकल युक्त काजल से दूर रखता है. आइए जानते हैं टिप्स एंड ट्रिक्स कि कैसे बना सकते हैं आप घर पर हर्बल काजल।
हर्बल काजल कैसे बनाएं?
सामग्री
तेल: सरसों का तेल, बादाम का तेल या अरंडी का तेल
दीपक: मिट्टी का दीपक
प्लेट: तांबे या स्टील की
कपूर: (वैकल्पिक)
अन्य सामग्री (वैकल्पिक): एलोवेरा जेल, बदाम, हल्दी
इसे भी पढ़ें: Winter Fridge Cleaning: सर्दी में फ्रिज की सफाई है बेहद जरूरी, इस तरीके से करें क्लीनिंग; रहेगा बैक्टीरिया फ्री
बनाने की विधि
दीपक तैयार करें: दीपक में तेल भरें और रुई की बत्ती लगाकर जला दें.
प्लेट रखें: दीपक के ऊपर तांबे या स्टील की प्लेट रख दें.
कालिख जमा करें: दीपक की लौ से निकलने वाली कालिख प्लेट पर जमा होने दें.
कालिख को इकट्ठा करें: जब पर्याप्त कालिख जमा हो जाए, तो इसे प्लेट से साफ करके एक कंटेनर में इकट्ठा कर लें.
अन्य सामग्री मिलाएं (वैकल्पिक): आप इस कालिख में एलोवेरा जेल, बदाम का पाउडर या हल्दी मिला सकते हैं. ये सभी सामग्री आंखों के लिए फायदेमंद होती हैं.
अलग-अलग तेलों के फायदे
सरसों का तेल: आंखों को ठंडक पहुंचाता है और इंफेक्शन से बचाता है.
बादाम का तेल: आंखों को नमी देता है और डार्क सर्कल्स को कम करता है.
अरंडी का तेल: आंखों को मजबूत बनाता है और पलकों का विकास करता है.
इसे भी पढ़ें: Woolen Clothes Cleaning: महंगे ऊनी कपड़े धोने पर नहीं होंगे खराब! इस तरीके से करें क्लीनिंग, नए जैसे चमकेंगे
सुरक्षा के उपाय
दीपक को हमेशा सुरक्षित जगह पर जलाएं.
कालिख को इकट्ठा करते समय सावधानी बरतें.
आंखों में काजल लगाने से पहले हाथों को अच्छी तरह धो लें.
अगर आंखों में जलन महसूस हो तो तुरंत पानी से धो लें और डॉक्टर से सलाह लें.