Logo
Guava Plantation: सर्दियों में अमरूद की बहार आ जाती है। आप अगर बागवानी करते हैं तो अमरूद का पौधा घर में भी उगा सकते हैं। कुछ ही सालों में ये पेड़ बनकर फलों से लद जाएगा।

Guava Plantation: अमरूद खूब पसंद किया जाने वाला फल है और ये सेहत के लिए भी बहुत लाभकारी होता है। सर्दियों में बाजार में अमरूद की बहार देखी जा सकती है। आपके पास अगर गार्डनिंग के लिए पर्याप्त जगह है तो घर में भी अमरूद का पौधा लगा सकते हैं। आपकी कुछ सालों की मेहनत से ही अमरूद का पेड़ फलों से लदा नजर आएगा और आपको आपकी मेहनत सफल होती दिखेगी। 

अमरूद के पौधे का प्लांटेशन आसान है और इसे ज्यादा देखभाल की जरूरत भी नहीं पड़ती है। आप अगर बागवानी की शुरुआत कर रहे हैं और बगीचे में अमरूद प्लांटेशन करना चाहते हैं तो हमारी बताई विधि आपके काम आ सकती है। 

अमरूद का पौधा कैसे उगाएं?

पौधा प्राप्त करना
बीज से: आप किसी पके हुए अमरूद के बीज निकालकर उन्हें धोकर गमले में लगा सकते हैं। लेकिन बीज से उगाए गए पौधे में मां पौधे जैसे गुण नहीं होते हैं।
कलम लगाकर: यह तरीका सबसे आसान और प्रभावी होता है। एक स्वस्थ अमरूद के पेड़ से एक तने की कलम काट लें। कलम में कम से कम 3-4 कलियां होनी चाहिए।
पत्तियों से: हां, आप अमरूद का पौधा पत्तियों से भी उगा सकते हैं। इसके लिए पूरी तरह से विकसित पत्तियों को स्टेम सहित तोड़कर नम मिट्टी में गाड़ दें।

इसे भी पढ़ें: Fertilizer Making: खराब सब्जियों को फेंके नहीं, इस तरीके से बना लें ऑर्गेनिक खाद; तेजी से बढ़ेंगे पौधे

गमले की तैयारी
एक अच्छे आकार का गमला लें जिसमें नीचे छेद हो।
गमले को उपजाऊ मिट्टी, रेत और खाद से भरें।

पौधा लगाना
कलम या बीज को मिट्टी में गाड़ दें।
गमले को धूप वाली जगह पर रखें।
मिट्टी को हमेशा नम रखें लेकिन पानी भरा न होने दें।

देखभाल
पौधे को नियमित रूप से पानी दें।
समय-समय पर खाद डालते रहें।
पौधे को कीड़ों से बचाएं।
जब पौधा बड़ा हो जाए तो इसे बड़े गमले या बगीचे में स्थानांतरित करें।

इसे भी पढ़ें: Marigold Plantation: घर की क्यारी में उगाएं गेंदे का पौधा, इस तरीके से करें देखभाल, फूलों से भर जाएगी बगिया

कुछ अतिरिक्त सुझाव

  • अमरूद का पेड़ गर्म और शुष्क जलवायु में अच्छी तरह से बढ़ता है।
  • अमरूद के पेड़ को फल लगने में 2-3 साल का समय लग सकता है।
  • अगर आप चाहते हैं कि आपके पेड़ पर ढेर सारे फल लगें तो आप इसे अन्य किस्मों के अमरूद के साथ ग्राफ्ट कर सकते हैं।
5379487