Logo
Fridge Uses: सर्दी के दिनों में फ्रिज बंद रखने की गलती न करें। फ्रिज को सही तरीके से इस्तेमाल करने से उसकी लाइफ लंबी होती है और बिजली की बचत में भी मदद मिलती है।

Fridge Uses: सर्दी के दिनों में फ्रिज का बहुत ज्यादा इस्तेमाल नहीं किया जाता है। कई लोग ऐसे में फ्रिज को बंद कर देते हैं, लेकिन ऐसा करना मुसीबत भरा हो सकता है। दरअसल, सर्दी के मौसम में फ्रिज का उपयोग करने के लिए कुछ खास बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है। इससे न केवल आपकी बिजली बचेगी बल्कि आपका फ्रिज भी लंबे समय तक ठीक रहेगा।

फ्रिज को खाली रखने के बजाय उसे भरा रखना बेहतर होता है, हालांकि फ्रिज को ओवरलोड न करें। आइए जानते हैं कुछ टिप्स जिनकी मदद से फ्रिज की बेहतर सर्विस हासिल की जा सकती है। 

फ्रिज को उपयोग करने के टिप्स 

फ्रिज को भरकर रखें: इसे भरकर रखें ताकि ठंडा तापमान बना रहे। अगर फ्रिज खाली है, तो पानी की बोतलें रखकर जगह भरें। हालांकि फ्रिज को भरना जरूरी है, लेकिन इसे जरूरत से ज्यादा न भरें। ऐसा करने से ठंडी हवा सही तरीके से सर्कुलेट नहीं कर पाती।1   

गर्म भोजन को फ्रिज में रखने से पहले ठंडा करें: गर्म भोजन को सीधे फ्रिज में रखने से फ्रिज का तापमान बढ़ सकता है, जिससे बिजली की खपत बढ़ सकती है और भोजन भी जल्दी खराब हो सकता है।

इसे भी पढ़ें: Geezer Uses: गीज़र का भारी भरकम बिल अब नहीं आएगा! इस्तेमाल के दौरान ध्यान रखें काम की 5 बातें

फ्रिज का दरवाजा बार-बार न खोलें: दरवाजा बार-बार खोलने से फ्रिज के अंदर का ठंडा हवा बाहर निकल जाता है, जिससे बिजली की खपत बढ़ सकती है।

फ्रिज को साफ रखें: नियमित रूप से फ्रिज को साफ करते रहें। इससे फ्रिज की दक्षता बढ़ती है और भोजन भी सुरक्षित रहता है।

फ्रिज के पीछे की कॉइल्स को साफ रखें: धूल जमने से कॉइल्स की दक्षता कम हो जाती है, जिससे बिजली की खपत बढ़ सकती है।

खराब भोजन को फ्रिज से निकाल दें: खराब भोजन को फ्रिज में रखने से अन्य भोजन भी खराब हो सकता है।

इसे भी पढ़ें: Drying Clothes: सर्दी में ठीक से नहीं सूख रहे गीले कपड़े? इन तरीकों को अपनाएं; धूप की नहीं पड़ेगी ज़रूरत!

सर्दियों में फ्रिज बंद रखने के नुकसान

फ्रिज खराब हो सकता है: लंबे समय तक बंद रहने पर फ्रिज का कंप्रेसर खराब हो सकता है।
बदबू आ सकती है: बंद फ्रिज में बैक्टीरिया पनप सकते हैं जिससे बदबू आ सकती है।
भोजन खराब हो सकता है: अगर आप फ्रिज को बंद कर देते हैं तो भोजन खराब हो जाएगा।

5379487