IRCTC Ayodhya Kashi Tour Package: अगर आप इस गर्मियों की छुट्टियों में अपनी फैमिली के साथ कहीं घूमने-फिरने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। आईआरसीटीसी टुरिज़म यात्रियों के लिए समय-समय टूर पैकेज लाता है। इस बार भी IRCTC ने खास ऑफर निकाला है। इस बार आईआरसीटीसी PURI, GANGASAGAR, BHAVYA KASHI YATRA WITH RAMLALLA DARSHAN (WZBG19) नामक टूर पैकेज लेकर आया है। इस दौरान यात्रियों को Bharat Gaurav Tourist Train से भ्रमण कराया जाएगा।
10 दिनों और 9 रातों का टूर पैकेज
यह टूर पैकेज 10 दिनों और 9 रातों का होगा। इस दौरान यात्रियों को Non-AC Sleeper, 3AC Class और 2AC Class में भ्रमण कराया जायेगा। इस पैकेज की शुरुवात 17 जून 2024 से होने वाली है। यात्रियों को ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की सेवा दी जाएगी।
Want to visit Ram Janam Bhumi Temple?
— IRCTC Bharat Gaurav Tourist Train (@IR_BharatGaurav) April 30, 2024
Visit it and other sacred sites on the #Puri, #Gangasagar, Bhavya #Kashi Yatra with Ramlalla Darshan (WZBG19).
Book now on https://t.co/xzGgvJL1Vm before the tour starts on 17.06.2024 from Indore.#dekhoapnadesh #ayodhya #IRCTC pic.twitter.com/eTdQJssKHw
बोर्डिंग प्वाइंट: इंदौर - देवास - उज्जैन - शुजालपुर - सीहोर - रानी कमलापति - इटारसी - नरसिंहपुर - जबलपुर - कटनी और अनुपपुर
डी-बोर्डिंग पॉइंट: कटनी - जबलपुर - नरसिंहपुर - इटारसी - रानी कमलापति - सीहोर - शुजालपुर - उज्जैन - देवास और इंदौर
ट्रैवल इंश्योरेंस भी मिलेगा
पैकेज में सभी को मील में ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर तीनों की फैसिलिटी मिल रही है। ट्रैवल इंश्योरेंस फैसिलिटी भी सैलानियों को मिल रही है। ट्रेन में यात्रियों की सुरक्षा के लिए सिक्योरिटी भी मिलेगी।
17010 रुपए होगा किराया
इसमें स्लीपर क्लास में सफर करने वाले एक व्यक्ति का किराया 18,060 रुपये होगा। वहीं अगर आपको 3AC में यात्रा करनी है तो आपको 27,550 रुपए देने होंगे और अगर 2AC में सफर करना है तो 36,250 रुपए का भुगतान करना पड़ेगा।