IRCTC Kerala Package: मॉनसून ने कई राज्यों में दस्तक दे दी है। ऐसे में अगर आप अपने दोस्तों या परिवार के साथ कोई ट्रिप प्लान करने का सोच रहे हैं तो आपके लिए IRCTC का केरल पैकेज सबसे बेस्ट ऑप्शन होगा। केरल पैकेज में आपको कई खूबसूरत जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा। अगर आप कम बजट में केरल घूमना चाहते हैं तो IRCTC का ये टूर पैकेज बुक कर सकते हैं।
6 दिन का केरल पैकेज
IRCTC का ये केरल टूर पैकेज 5 रात और 6 दिनों का है। इसकी शुरुआत हैदराबाद से होगी। इस टूर पैकेज का नाम Cultural Kerala Monsoon Magic है। इस केरल ट्रिप की शुरुआत 13 अगस्त से होगी। इस ट्रिप में आपको कोच्चि मुन्नार, कुमाराकोम, तिरुवनंतपुरम सहित कई जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा।
This monsoon let #Kerala's mesmerising landscapes enrapture your senses. Begin a magical odyssey with #IRCTCTourism from Kochi to Thiruvananthapuram.
— IRCTC (@IRCTCofficial) June 20, 2024
Destinations Covered – #Kochi – #Munnar – #Kumarakom – #Thiruvananthapuram
Departure Date- 13.08.2024
Package Price - Starting… pic.twitter.com/lMxkfIzIG8
फ्लाइट से होगा सफर
इस ट्रिप के लिए आपको हैदराबाद एयरपोर्ट से फ्लाइट मिलेगी। जिसकी टाइमिंग सुबह 7:45 बजे है। इस फ्लाइट से आपको कोच्चि एयरपोर्ट ले जाया जाएगा। वापसी में आपको त्रिवेंद्रम से 18 अगस्त को रात 10:20 में फ्लाइट मिलेगी, जो रात 11 बजकर 55 मिनट पर हैदराबाद पहुंचेगी।
पैकेज में मिलेंगी ये सुविधाएं
- इस पैकेज में आपको हैदराबाद से कोची और वापसी के लिए त्रिवेंद्रम से हैदराबाद की फ्लाइट टिकट दी जाएगी।
- इसमें 1 रात कोच्चि , 2 रात मुन्नार, 1 रात कुमाराकोम और 1 रात त्रिवेंद्रम में घूमने का मौका मिलेगा।
- ट्रैवल पैकेज में आपको हर दिन ब्रेकफास्ट और डिनर और एक दिन लंच दिया जाएगा।
- वहां घूमने के लिए AC बस की सुविधा मिलेगी।
- टूर पैकेज के साथ ट्रैवल इंश्योरेंस मिलेगा।
- पूरी ट्रिप के दौरान आपके साथ एक टूर गाइड होगा।
मॉनसून में केरल आते है पर्यटक
केरल में जून से सितंबर महीने तक भारी बारिश होती है। जिससें वहां का प्राकृतिक नजारा काफी खूबसूरत हो जाता है। इसी मौसम में सबसे ज्यादा टूरिस्ट केरल पहुंचते हैं। केरल घूमने जाने का सबसे अच्छा समय बारिश और ठंड है। यहां सबसे लोकप्रिय व्यंजनों में अप्पम और स्टू है।
केरल पैकेज का खर्च?
अगर आप सिंगल ऑक्यूपेंसी पैकेज बुक करते हैं तो इसके लिए आपको 47700 रुपये लगेंगे। दो लोगों के लिए 33,800 और ट्रिपल ऑक्यूपेंसी के लिए 32,700 रुपये लगेंगे। अगर आपके साथ इस ट्रिप में कोई 5 से 11 साल का बच्चा जाता है और उसके लिए आपको अलग से बेड चाहिए तो आपको अपनी जेब से 30,450 रुपये खर्च होंगे। वहीं, अगर बच्चे के लिए बेड नहीं लेना है तो आपको 25,500 रुपये खर्च करने होंगे। इस ट्रिप में कोई 2 से 4 साल का बच्चा साथ जाता है तो उसके टिकट के लिए आपको 18,100 रुपये खर्च करने होंगे।
ऐसे करें IRCTC kerala Package बुक
इस पैकेज को ऑफलाइन बुक करने के लिए आपको इसके दफ्तर में जाना होगा। वहीं ऑनलाइन बुकिंग के लिए आपको आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाना होगा।