Logo
IRCTC Odisha Tour Package: आईआरसीटीसी आपके लिए कम बजट में ओडिशा का एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है जिसके तहत आप वहां के मशहूर जगहों का भ्रमण करेंगे। 

IRCTC Odisha Tour Package: आईआरसीटीसी ने टूरिस्टों के लिए ओडिशा का टूर पैकेज पेश किया है। इस टूर पैकेज को देखो अपना देश के तहत पेश किया गया है। इस टूर पैकेज की शुरुआत अहमदाबाद से होगी। IRCTC के इस टूर पैकेज का नाम ओडिशा लैंड ऑफ स्प्रिचुअल डिविनिटी एंड गोल्डन बीच(Odisha – Land of Spirituality, Divinity and Golden Beach) है।

7 दिन का है IRCTC का यह टूर पैकेज
IRCTC का ओडिशा टूर पैकेज 7 दिन और 6 रात का है। इस टूर पैकेज में टूरिस्ट पुरी, कोणार्क और चिल्का झील की यात्रा करेंगे। यह टूर पैकेज हर सोमवार को शुरू होगा और इसकी शुरुआती कीमत 14,100 रुपये रखी गई है।

ओडिशा की इन टुरिस्ट जगहों में घूमने का मौका
इस टूर पैकेज में टूरिस्ट अहमदाबाद में जगन्नाथ मंदिर, कोणार्क, लिंगराज मंदिर और चिल्का झील इत्यादि जगहों की सैर करेंगे। बता दें कि आईआरसीटीसी टूरिस्टों के लिए देश और विदेश के टूर पैकेज पेश करता रहता है। इन टूर पैकेजों के जरिए टूरिस्ट सस्ते में और सुविधा के साथ यात्रा करते हैं।

IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया
IRCTC के इस टूर पैकेज में अगर आप अकेले यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 3AC में 33,400 रुपये है। दो लोगों के साथ यात्रा पर टूरिस्टों को 3AC में 21,100 रुपये का किराया देना होगा। वहीं तीन लोगों के साथ यात्रा पर टूरिस्टों को 17,800 रुपये का किराया देना होगा। 

इसके अलावा अगर आप 5 से 11 साल के बच्चे के लिए बेड ले रहे है तो उसका किराया 16,000 रुपये रखा गया है। बिना बेड के 5 से 11 साल के बच्चों का किराया 13,200 रुपये रखा गया है।

स्लीपर क्लास में भी कर सकते है सफर
वहीं आईआरसीटीसी ने इसमें स्लीपर क्लास में यात्रा करने की सुविधा प्रदान की हैं, अगर आप स्लीपर क्लास में अकेले यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 29,700 रुपये देना होगा।  दो लोगों के साथ यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 17,400 रुपये और तीन लोगों के साथ किराया 14,100 रुपये रखा गया है।

नोट: अगर आप भी इस स्पेशल ट्रेन टूर पैकेज को बुक करने की सोच रहे हैं तो आप इसे आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर खुद भी बुक कर सकते हैं। 

5379487