IRCTC Rajsthan Tour Package: जस्थान, जिसे ‘राजाओं की भूमि’ के नाम से भी जाना जाता है, भारत का एक ऐसा राज्य है जहां संस्कृति, इतिहास और प्रकृति का अद्भुत संगम देखने को मिलता है। अगर आप भी राजस्थान घूमना चाहते हैं, तो आप आईआरसीटीसी राजस्थान का शानदार टूर पैकेज बुक कर सकते हैं। इस पैकेज में आपको एक साथ जयपुर, जोधपुर सहित कई जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा।
6 रात और 7 दिन का राजस्थान टूर
आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज का नाम ROYAL RAJASTHAN EX CHENNAI है। इसका पैकेज कोड SMA20 है। इस टूर पैकेज के अंतर्गत आपको कुल 6 रातों और 7 दिनों तक घुमाया जाएगा। इस पैकेज की शुरुआत 22 दिसंबर 2024 को चेन्नई से हो रही है। आईआरसीटीसी का यह फ्लाइट टूर पैकजे है।
Visit historical hill forts and royal palaces and immerse yourself in the extensive culture of Rajasthan. Book #IRCTCTourism's all-inclusive tour package starting at just Rs.42,000/-pp*.
— IRCTC (@IRCTCofficial) September 1, 2024
Destinations Covered - Jaipur, Ajmer, Pushkar, Jodhpur, Jaisalmer, Bikaner
For more… pic.twitter.com/G70kysRb4r
इन ऐतिहासिक जगहों की करें सैर
इस टूर पैकेज के अंतर्गत आपको अजमेर, बीकानेर, जयपुर, जैसलमेर आदि जगहों पर घुमाया जाएगा। यहां आपको कई ऐतिहासिक जगहें भी देखने को मिलेंगी। जैसलमेर को थार रेगिस्तान के प्रवेश द्वार के रूप में जाना जाता है। आईआरसीटीसी द्वारा आपके खाने पीने से लेकर ठहरने के लिए होटल सभी चीजों का इंतजाम किया जाएगा।
इस पूरे पैकेज के लिए देना होगा इतना शुल्क
इस यात्रा पैकेज में तीन तरह के विकल्प दिए गए हैं, जिनमें यात्रियों की संख्या के आधार पर अलग-अलग खर्च निर्धारित किए गए हैं।
- सिंगल ऑक्यूपेंसी: 54,000 रुपये
- डबल ऑक्यूपेंसी: 42,000 रुपये प्रति व्यक्ति
- ट्रिपल ऑक्यूपेंसी: 39,800 रुपये प्रति व्यक्ति
अगर आपके साथ 5 से 11 साल का बच्चा जा रहा है, तो उसका खर्च With Bed 35,500/ रुपये होगा। वहीं, अगर बच्चा 2 से 4 साल का है और आप उसके लिए अलग से बेड नहीं लेते हैं, तो आपको 32,500 रुपये खर्च करने होंगे।
नोट: अगर आप भी इस स्पेशल टूर पैकेज को बुक करने की सोच रहे हैं तो आप इसे आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर खुद भी बुक कर सकते हैं।