Logo
IRCTC Tour Package: अगर आप सावन में कम बजट में अयोध्या, चित्रकूट, वाराणसी और प्रयागराज जैसी धार्मिक स्थलों में घूमने का मन बना रहे हैं तो IRCTC का ये टूर पैकेज बुक कर सकते हैं। आपको इस 10 दिनों के टूर में खूबसूरत जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा।

IRCTC Tour Package: सावन का महीना शुरू होने ही वाला हैं। ऐसे में अगर आप अपने दोस्तों या परिवार के साथ कोई धार्मिक स्थलों की ट्रिप प्लान करने का सोच रहे हैं तो आपके लिए IRCTC का पैकेज सबसे बेस्ट ऑप्शन होगा। इसमें आपको कई खूबसूरत जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा।

5 अगस्त से शुरू होगा पैकेज
'श्री राम जानकी यात्रा' पैकेज Shri Ram Janaki Yatra (CDBG17) के तहत आईआरसीटी भारत गौरव डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन के जरिए पर्यटकों को भगवान राम और माता सीता से जुड़े धार्मिक स्थलों का दर्शन कराएगा। ये ट्रेन 5 अगस्त को दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से रवाना होगी। इस यात्रा के दौरान पर्यटक अयोध्या से लेकर चित्रकूट तक जाएंगे।

दरअसल, आईआरसीटीसी (IRCTC) ने अयोध्या से लेकर चित्रकूट की सैर कराने के लिए एक शानदार टूर पैकेज लॉन्च किया है। यात्रा में आपको अयोध्या, नंदीग्राम, सीतामढ़ी, जनकपुर, बक्सर, वाराणसी, प्रयागराज, श्रृंगवेरपुर और चित्रकूट घूमने का मौका मिलेगा। IRCTC के इस टूर पैकेज की बोर्डिंग दिल्ली के सफदरजंग, गाजियाबाद, अलीगढ़, टुंडा, इटावा और कानपुर से होगी।

9 रात और 10 दिनों का पैकेज
अयोध्या से चित्रकूट की ये यात्रा 9 रातों और 10 दिनों की होगी। ये ट्रेन 5 अगस्त, 2024 को दिल्ली से रवाना होगी। वहीं इस ट्रेन में एक बार में 150 यात्री सफर कर सकेंगे। यह धार्मिक यात्रा दिल्ली के सफरदरजंग रेलवे स्टेशन से शुरू होगी। यात्रा का पहला पड़ाव अयोध्या होगा। इस ट्रेन का आखिरी पड़ाव चित्रकूट होगा। 

इन तीर्थ स्थलों की करें यात्रा
अयोध्या: राम जन्मभूमि मंदिर, हनुमान गढ़ी, गुप्तार घाट, राम की पैड़ी
नंदीग्राम: भरत-हनुमान मंदिर और भरत कुंड
जनकपुर (नेपाल): श्री जानकी मंदिर, राम सीता विवाह मंडप, धनुष धाम मंदिर, परशुराम कुंड और गंगा सागर झील
सीतामढी (बिहार): जानकी मंदिर और पुनौरा धाम
बक्सर: राम रेखा घाट और रामेश्वर नाथ मंदिर.
वाराणसी: काशी विश्वनाथ मंदिर, तुलसी मानस मंदिर, संकट मोचन मंदिर और गंगा आरती
सीतामढी (उत्तर प्रदेश): सीता समाहित स्थल (सीता माता मंदिर)
प्रयागराज: त्रिवेणी संगम, हनुमान मंदिर और भारद्वाज आश्रम
श्रृंगवेरपुर: श्रृंगी ऋषि मंदिर
चित्रकूट: गुप्त गोदावरी, राम घाट और सती अनुसुइया मंदिर

पैकेज का खर्च?
इस टूर पैकेज में अगर आप 1 AC (कपल) में यात्रा करते हैं तो आपको 78,660 रुपये देने होंगे। वहीं, अगर आप 1 AC कैबिन में अकेले यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 79,750 रुपये देने होंगे और दो लोगों के साथ यात्रा में आपको 69,875 रुपये देने होंगे। तीन लोगों के साथ यात्रा में आपको 68,465 रुपये का किराया देना होगा। इसके अलावा अगर आप बच्चों के साथ यात्रा कर रहे है तो बेड के साथ बच्चों का किराया 63,785 रुपये देना होगा। 

2AC में सफर करने पर आपको प्रति व्यक्ति किराया 70,060 रुपये देना होगा। दो लोगों के साथ यात्रा पर आपको प्रति व्यक्ति किराया 60,190 रुपये देना होगा। तीन लोगों के साथ यात्रा पर आपको प्रति व्यक्ति किराया 58,780 रुपये किराया देना होगा। बच्चों के साथ बेड का किराया 54,100 रुपये देना होगा। 3AC में सफर करने पर आपको प्रति व्यक्ति किराया 55,460 रुपये देना होगा।

5379487