IRCTC Thailand Package: क्रिसमस पर विदेश घूमने की सोच रहे हैं? तो आईआरसीटीसी ने हाल ही में एक पैकेज लॉन्च किया है, जिसमें आप बजट में यहां की यात्रा कर सकते हैं। इन पैकेज के तहत आपको देश-विदेश के अलग-अलग टूरिस्ट स्थानों और धार्मिक स्थलों के दर्शन का मौका मिलता है। इसी कड़ी में IRCTC 6 दिन और 5 रात का स्पेशल थाईलैंड टूर पैकेज लेकर आया है। इस पैकेज में सैलानियों को बैंकॉक और पटाया जैसे मशहूर पर्यटन स्थलों की सैर कराई जाएगी।
Thailand Tour पैकेज डिटेल
इस टूर पैकेज का नाम "CHRISTMAS SPECIAL THAILAND WITH FOUR STAR ACCOMMODATION" है। यह टूर 22 दिसंबर से शुरू होकर 27 दिसंबर तक चलेगा। यह एक फ्लाइट टूर पैकेज है, जिसमें लखनऊ से फ्लाइट के जरिए सफर शुरू होगा।
Sleigh your holiday plans this year! Celebrate Christmas with IRCTC Tourism at 5N/6D jolly adventure in Thailand!
— IRCTC (@IRCTCofficial) December 2, 2024
Destinations Covered - Pattaya & Bangkok
For more information, visit https://t.co/5rrVwDMAVs and let the festive fun begin!
(packageCode=NLO08)#IRCTCForYou… pic.twitter.com/sckCSwGGrH
और भी पढ़ें:- IRCTC Gujarat Package: सर्दियों में गुजरात घूमने का सस्ता टूर; फिक्स कर लें प्लान, जानें किराया, डेट और अन्य डिटेल्स
पैकेज में क्या-क्या मिलेगी सुविधा
इस पैकेज में ब्रेकफास्ट, लंच के साथ डिनर की भी सुविधा रहेगी। सैलानियों को बैंकॉक का सफारी वर्ल्ड और मरीन पार्क घूमने का शानदार मौका मिलेगा। इसके अलावा पटाया के कोरल आईलैंड का नजारा और फ्लोटिंग मार्केट घूमने का मौका मिलेगा। वहीं 27 दिसंबर की रात को फ्लाइट बैंकॉक एयरपोर्ट से 8:10 पर उड़ान भरकर लखनऊ वापस आएगी।
Thailand पैकेज का कितना होगा किराया?
यह टूर पैकेज 35 सीटों तक सीमित है। अगर आप सिंगल शेयरिंग के लिए पैकेज बुक करते हैं तो आपको ₹74,200 रुपए का खर्च आएगा। डबल शेयरिंग टिकट बुक करने पर ₹63,500 रुपये, ट्रिपल शेयरिंग के लिए ₹62,900 रुपये लगेंगे। अगर आपके साथ इस ट्रिप में कोई 5 साल से लेकर 11 साल का बच्चा है तो उसके लिए आपको अलग से ₹57,500 रुपये लगेंगे और अगर कोई 2 से 11 साल का बच्चा है तो उसके लिए आपको ₹52,900 रुपये लगेंगे।
कैसे करें बुकिंग?
अगर आप भी इस टूर पैकेज को बुक करने की सोच रहे हैं तो आप इसे क्षेत्रीय कार्यालय या फिर आईआरसीटीसी के पर्यटक सुविधा केंद्र जाकर बुक कर सकते हैं। इसके अलावा आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर खुद भी बुक कर सकते हैं।