IRCTC Vaishno Devi Package: अगर आप भी पवित्र तीर्थस्थान माता वैष्णो देवी और पटनीटॉप घूमने का प्लान कर रहे हैं, तो आईआरसीटीसी ने हाल ही में एक पैकेज लॉन्च किया है, जिसमें आप बजट में यहां की यात्रा कर सकते हैं। टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए आईआरसीटीसी वक्त-वक्त पर टूर पैकेज लॉन्च करता है। इन पैकेज के तहत आपको देश-विदेश के अलग-अलग टूरिस्ट स्थानों और धार्मिक स्थलों के दर्शन का मौका मिलता है। इसी कड़ी में आईआरसीटीसी MATARANI DARSHAN WITH PATNITOP-CONFIRMED TICKET के नाम से 7 रात और 8 दिन का खास टूर प्लान तैयार किया हैं।
12 नवंबर से शुरू होगी यात्रा
7 रातों और 8 दिनों के इस पैकेज की शुरुआत कोलकाता से 12 नवंबर से हर मंगलवार को होगी। आप अपनी सुविधा के अनुसार डेट सेलेक्ट कर पैकेज बुक कर लें। बता दें, इस टूर पैकेज के दौरान आपके ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की व्यवस्था आईआरसीटीसी द्वारा की जाएगी।
Take the divine blessings of Mata Vaishno Devi in Katra, soak in the serene landscapes of Patnitop, and explore the cultural richness of Jammu.
— IRCTC (@IRCTCofficial) August 28, 2024
Join us for 7 Nights/8 Days of devotion and discovery.
Book your pilgrimage experience today on https://t.co/Ha2EP54yae… pic.twitter.com/h8VdvRMY3a
मिलेगी यह खास सुविधा
- रुकने के लिए होटल की सुविधा मिलेगी।
- खाने की सुविधा मिलेगी।
- आपको ट्रैवल इंश्योरेंस (Travel Insurance) की भी सुविधा मिलेगी।
यात्रा में लगेगा इतना शुल्क
अगर आप इस ट्रिप पर अकेले यात्रा(Swift Dezire) करते हैं तो आपको 31,350 रुपए चुकाने होंगे। वहीं दो लोगों को 18,650 रुपए प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा। तीन लोगों को प्रति व्यक्ति 15,550 रुपए का शुल्क देना होगा। इसके अलावा अगर आप Innova से यात्रा करते है तो दो लोगों को 15,950 रुपए प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा। वहीं अपने बच्चों को भी ले जाना चहते हैं तो इसके लिए अलग से शुल्क का भुगतान करना होगा।
ऐसे करा सकते हैं बुकिंग
अगर आप भी इस स्पेशल गुजरात टूर पैकेज को बुक करने की सोच रहे हैं तो आप इसे आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर खुद भी बुक कर सकते हैं। इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है।