Mother's Day 2024: मां यानी ममता का सागर, बच्चे के लिए मां के साथ बिताया हर दिन वैसे तो खास होता है, लेकिन मदर को स्पेशल फील कराने के लिए हर साल मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे सेलिब्रेट किया जाता है। आप इस बार का मदर्स डे अपनी मॉम के लिए स्पेशल बनाना चाहते हैं तो उन्हें खास तोहफे दे सकते हैं जो कि उन्हें सालभर काम आएं और उसे देखकर वे आपके प्यार को हर बार महसूस कर सकें।
दुनियाभर में मदर्स डे अपनी मां के अनकंडीशनल लव और केयर के लिए धन्यवाद देने के लिए मनाया जाता है। मां के साथ इस पूरे दिन को बिताने की प्लानिंग के साथ आप एक बेहतरीन तोहफा भी गिफ्ट कर सकते हैं।
मदर्स डे पर 4 तोहफे हैं स्पेशल
कस्टमाइज़्ड गिफ्ट - मदर्स डे पर अपनी मॉम को स्पेशल फील कराने के लिए आप उन्हें कस्टमाइज़्ड गिफ्ट्स दे सकते हैं, जिन्हें ऑनलाइन बुलाया जा सकता है। इसमें कस्टमाइज्ड लैंप आदि शामिल है। इसके अलावा फोटो फ्रेम, घड़ी या मम्मी के फोटो वाला मग भी गिफ्ट किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: Mushroom Manchurian: मशरूम से बनाएं टेस्टी मंचूरियन, प्रोटीन रिच स्नैक्स बच्चों को आएगा पसंद, सीखें रेसिपी
हॉबी से जुड़ा गिफ्ट - आपकी मम्मी के शौक क्या हैं और उन्हें कौन सी चीजें पसंद आती हैं। उन्हें ध्यान में रखकर गिफ्ट का चुनाव किया जा सकता है। अगर मॉम को म्युजिक पसंद हैं तो उन्हें उससे जुड़ा गिफ्ट दिया जा सकता है। पेंटिंग, गार्डनिंग से जुड़ी चीजें दी जा सकती हैं।
टूर प्लानिंग - इस मदर्स डे को अपनी मां के लिए बेहद खास बनाया जा सकता है। आप उनके लिए किसी स्पेशल जगह पर घूमने का टूर प्लान कर सकते हैं। काम के बोझ के बीच मिला ये शानदार टूरिंग गिफ्ट हर मां को खूब पसंद आएगा।
जूलरी बॉक्स - ज्यादातर महिलाएं जूलरी को पसंद करती हैं। आप अपनी मां को जूलरी या जूलरी बॉक्स गिफ्ट में दे सकते हैं। आप मां को जूलरी गिफ्ट करें तो इसमें उनकी पसंद का खास ख्याल रखें।