Relationship Tips: रिलेशनशिप में पार्टनर एक दूसरे से कई तरह की उम्मीदें रखते हैं और ऐसा होना लाजिमी भी है। हालांकि कई बार पार्टनर से ऐसी उम्मीदें लगा ली जाती हैं जो कि अव्यवहारिक हो सकती हैं और उनकी वजह से रिश्ते में दूरियां आ सकती हैं। कई बार तो इन उम्मीदों का बोझ रिश्ते को तोड़ भी सकता है। ऐसे में ये जरूरी है कि आप ये सुनिश्चित करें कि आपके द्वारा पार्टनर से लगाई गईं उम्मीदें वास्तविक धरातल पर सही हों। ऐसा न होने पर धीरे-धीरे आपका रिश्ता बोझ सा बन सकता है और इसका नतीजा खराब हो सकता है। 

पूरा समय एक दूसरे को देना - हर रिलेशनशिप में पार्टनर ये चाहता है कि उसका फ्री टाइम अपने साथी के साथ गुजरे। ये सोच अच्छी भी है, लेकिन कई बार अपने पार्टनर का पूरा समय खुद के साथ ही बीते, इस तरह की चाहत रिश्ते में कई मुश्किल पैदा कर सकती है। ऐसी उम्मीद पार्टनर को बोझिल महसूस करा सकती है। ऐसे में आपका और पार्टनर का कोई अलग ग्रुप भी होना चाहिए जिसमें दोनों अलग-अलग समय बिता सकें। 

विचारों में असहमति - रिलेशनशिप में भले ही आप एक दूसरे के पार्टनर हैं, लेकिन इसका ये बिल्कुल भी मतलब नहीं है कि टॉपिक पर दोनों के विचार एक जैसे ही रहें। कई बार विचारों में भिन्नता हो सकती है। इसका असर कभी भी अपनी रिलेशनशिप पर न पड़ने दें। अपना नजरिया पार्टनर पर थोपने के बजाय उसके विचारों का सम्मान करें। 

प्रॉयरटीज़ - रिलेशनशिप में अक्सर पार्टनर सोचता है कि उसका साथी हमेशा पहली प्राथमिकता उसे ही दे। हालांकि कई बार नहीं भी हो सकता है, ऐसे में तरह की बातों या घटनाओं को दिल से लगाकर रखने कि बजाय अपने पार्टनर के ऐसा करने की वजह को समझना भी जरूरी है। 

मन की बात समझना - हर कोई चाहता है कि उसका पार्टनर ऐसा हो जो कि बिना बोले ही आपकी भावनाओं को समझ ले। आप भी अगर हर बात में अपने पार्टनर से ऐसी ही उम्मीद करते हैं तो ये आदत रिश्ते को टॉक्सिक कर सकती है। ऐसे मे रिलेशनशिप को बचाने के लिए जरूरी है कि हर बार पार्टनर से अपने दिल की बात को खुलकर करें और विचारों को स्पष्ट तौर पर रखें।