Logo
New Year 2025: यदि आप घर पर न्यूईयर पार्टी रख रहे है या फिर किसी फ्रेंड के घर पार्टी में शामिल होना हो, आप अपने ड्रेसअप लुक को अट्रैक्टिव दिखाना चाहेंगी। आप किस तरह की ड्रेसेस न्यूईयर पार्टी में वियर कर सकती हैं, यहां हम बता रहे हैं कुछ डिफरेंट ऑप्शंस...

New Year 2025: नया साल आने में अब बस कुछ ही दिन है, लेकिन आपने अभी तक न्यू ईयर पार्टी के लिए ड्रेस फाइनल नहीं की है, तो इसे सेलेक्ट करते समय आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। पहली बात तो यह है कि ड्रेस ऐसी सेलेक्ट करें, जिसमें आपको ठंड ना लगे और ड्रेस पार्टी के लिए सुटेबल और फैशनेबल भी लगे।

इस ऑकेजन के लिए आप वेस्टर्न ड्रेसेस सेलेक्ट कर सकती हैं। ऐसे में हम आपके लिए एक परफेक्ट ड्रेस चुनने के लिए कुछ ऑप्शन लेकर आए है, जिनसे आप आईडिया ले सकती है। तो आइए पार्टी के लिए किस तरह की ड्रेसेस आपके लिए सुटेबल हो सकती हैं, जानें... 

ये भी पढ़ेः- Home Remedies for Teeth: दांतों की सफेदी के लिए 3 घरेलू नुस्खे, मुस्कान को मिलेगी मोतियों-सी चमक

वन पीस
वेस्टर्न ड्रेसेस में वन पीस, आजकल यंग और मिड एज महिलाओं को ज्यादा पसंद आती हैं। अगर आप न्यूईयर पार्टी में इन्हें पहनना चाहती हैं तो ऐसी ड्रेस आपको वार्म फैब्रिक में भी मिल जाएंगी। आप चाहे शॉर्ट वन पीस पहनें या मीडी स्टाइल वन पीस, सभी आपको मॉडर्न लुक देती हैं।

undefined
one piece

इनमें आपको कई स्टाइल की ड्रेस मिल जाएंगी। लेकिन आजकल कोट नेक स्टाइल वाली वन पीस ड्रेसेस ज्यादा पसंद की जा रही हैं। इन वन पीस को ओवर ऑल लुक कोट का दिया जाता है। इनमें कॉलर भी कोट वाली होती है। आप इसे क्रिसमस पार्टी में भी पहन सकती हैं। माकेंट में इनकी काफी वैरायटीज मिल जाएंगी। वन पीस के साथ आप स्टोकिंग और लॉन्ग शूज पहनना ना भूलें।

कोर्ड सेट
कोर्ड सेट तो आजकल काफी ट्रेंड में है। आप चाहें तो न्यूईयर पार्टी में एंब्रॉयडरी या फिर हैवी फैब्रिक में कोर्ड सेट कैरी कर सकती हैं। इससे ठंड से भी आप बची रहेंगी। एंब्रॉयडरी डिजाइन होने की वजह से यह ड्रेस आपको पार्टीवियर लुक भी देगा। इनमें प्लेन, सिंगल कलर से लेकर प्रिंटेड कई तरह के कोर्ड सेट मार्केट में उपलब्ध हैं। अगर आपको पार्टी में कुछ अलग हट कर दिखना है तो इसमें आप चेक प्रिंट वाला कोर्ड सेट ले सकती हैं। अगर आप चेक डिजाइन में रेड कलर कोर्ड सेट कैरी करेंगी तो बिल्कुल डिफरेंट नजर आएंगी।

undefined
New Year Party Outfits

जींस विद टॉप-जैकेट
पार्टीज के लिए जींस-टॉप एवरग्रीन रही है। इनमें आपको ढेरों वैरायटीज मार्केट में मिल जाएंगी। न्यूईयर पार्टी के लिए जींस के साथ आप रेड कलर का टॉप पहनें। उसके ऊपर आप किसी भी कलर की जैकेट पहन सकती हैं। लेकिन अगर आपको जैकेट रेड कलर में पहननी है तो टॉप व्हाइट या फिर ब्लैक कलर में भी पहन सकती हैं। बस कंट्रास्ट जो भी पहने वह अच्छा लगना चाहिए। जींस में बेल बॉटम या फिर स्किनी, जो आपको पसंद है वो जींस पहन सकती हैं।

undefined
Jeans with Top-Jacket

स्कर्ट टॉप विद कोट
अगर आप न्यूईयर पार्टी में डिफरेंट नजर आना चाहती हैं तो स्कर्ट टॉप के साथ कोट पहनें। स्कर्ट आप चाहे नी लेंथ पहनें या उससे नीचे तक की। उसके ऊपर टॉप कुछ स्टाइलिश होना चाहिए। यह भी ध्यान रखें कि टॉप रेड कलर का ही पहनें। आप चाहें तो टाइट डेनिम स्कर्ट भी पहन सकती हैं। डेनिम आपकी पर्सनालिटी को उभारता है। जब आप डेनिम स्कर्ट पहनें तो अपर में टॉप रेड कलर में पहनकर डेनिम जैकेट भी पहन सकती हैं। इससे आपको बेहद डिफरेंट लुक मिलेगा।

undefined
Skirt Top with Coat

 

 

5379487