Logo
Home Remedies for toothache pain : दर्द से राहत पाने के लिए घरेलू उपाय न केवल आराम दिलाते हैं, बल्कि दांत और मसूड़ों को मजबूत भी बनाते हैं। 

Home Remedies for toothache pain : दांत का दर्द अक्सर असहनीय होता है और यह किसी भी समय परेशान कर सकता है। चाहे वह सड़न की वजह से हो, मसूड़ों की समस्या हो, या फिर दांत में किसी प्रकार का संक्रमण हो, दर्द से राहत पाने के लिए घरेलू उपाय न केवल आराम दिलाते हैं, बल्कि दांत और मसूड़ों को मजबूत भी बनाते हैं। 

लौंग का तेल 

  • एक रुई का टुकड़ा लें और उसमें लौंग का तेल लगाएं।
  • इसे दर्द वाले हिस्से पर हल्के से रखें।
  • अगर लौंग का तेल न हो, तो आप लौंग को चबाकर भी दर्द से राहत पा सकते हैं।

नमक के पानी का गरारा 

  • नमक पानी का गरारा एक प्रभावी और सरल उपाय है, जो संक्रमण और सूजन को कम करता है। यह मुंह को साफ रखता है और दर्द में राहत देता है।
  • एक गिलास गुनगुने पानी में आधा चम्मच नमक मिलाएं।
  • इस मिश्रण से दिन में 2-3 बार कुल्ला करें।
  • ध्यान रखें कि पानी बहुत गर्म न हो। 

इसे भी पढ़े: Home Remedies : ठंड में सेहतमंद और स्वादिष्ट टमाटर का सूप कैसे बनाएं? जानिए विधि

हल्दी पेस्ट 

  • हल्दी में एंटीसेप्टिक और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो दांत दर्द में राहत देते हैं।
  • एक चुटकी हल्दी में थोड़ा पानी या नारियल तेल मिलाकर पेस्ट बनाएं।
  • इसे दर्द वाले हिस्से पर लगाएं और 10 मिनट के बाद मुंह साफ कर लें।

दांत दर्द में राहत पाने के लिए ये घरेलू उपाय बेहद कारगर हैं। हालांकि अगर समस्या गंभीर है तो डॉक्टर से सलाह लेना जरूरी है। वैसे तो ये घरेलू नुस्खें आपके काम आ सकते हैं। लेकिन कई बार दिक्कत ज्यादा होती है, ऐसी स्थिति में डॉक्टर से सलाह जरूर लें। 

5379487